Advertisment

Ananya Pandey & Aryan Khan Chat: अनन्या पांडेय से आर्यन खान ने गांजा अरेंज करने को कहा

author-image
Swati Bundela
New Update
कल NCB यानि नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने अनन्य पांडेय के घर पर रैड की थी। शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान पर फ़िलहाल ड्रग को लेकर केस चल रहा है और इसी के लिंक से अनन्या के घर पर छापा मारा गया था। NCB ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर को अरेस्ट कर लिया था और इन पर अभी तक कार्यवाही चल रही है। आर्यन के लॉयर और फैमिली अपनी पूरी जान लगा रहे हैं इनको बैल दिलाने की लेकिन इनकी 4 बार बैल न मंजूर कर दी गयी है।
Advertisment


Ananya Pandey & Aryan Khan Chat



अनन्या को कल पूंछताछ के लिए NCB ने बुलाया था और अब आज फिर से बुलाया गया है। अनन्या के साथ इनके पिता चंकी पांडेय भी इनके साथ ऑफिस में आये थे। आर्यन के फ़ोन में अनन्या के साथ चैट्स पायी गयी हैं जिस में यह गांजा से जुडी बात कर रहे थे। कल NCB ने एक ही समय पर दो टीम बनाकर मन्नत और अनन्या के घर पर रैड की थी। इस में क्या सामने आया है यह तो अभी तक क्लियर नहीं है लेकिन केस को देखकर लगता है कि NCB इस मामले में कई लोगों पर फोकस कर रहे हैं।
Advertisment


चंकी पांडेय ने इस बारे में क्या कहा?



इनके पिता चंकी पांडेय ने कहा कि यह इस मामले को कानूनी तरीके से टैकल करेंगे। रैड के बाद चंकी अपने घर पर एंट्री करते हुए स्पॉट भी किये गए थे। अनन्या पांडेय के घर पर रैड के बाद क्या हुआ है यह अभी किसी को भी पता नहीं है। अनन्या के घर में ड्रग्स मिले हैं या और कुछ सामान मिला है यह अभी कुछ भी नहीं बताया गया है।
Advertisment




हाल ही में एनसीबी ने आर्यन खान के चैट से पता किया कि उनका संबंध किसी ड्रग पेडलर से है जिसके बाद अब अनन्या पांडे का भी नाम सामने आ चुका है। एनसीबी ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए समन भेजा है जिसके हिसाब से पांडे को एनसीबी ने पूछी हुई सारी जानकारी देनी पड़ेगी।
Advertisment


नारकोटिक्स ब्यूरो ने रेव पार्टी से क्या क्या बरामद किया था?



नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।
न्यूज़
Advertisment