New Update
NCB का अनन्या और ड्रग को लेकर क्या कहना है?
जब अनन्या को सवाल जवाब के लिए NCB ऑफिस में बुलाया गया तब अनन्या ने साफ़ इंकार कर दिया था कि न ही इन्होंने किसी को ड्रग्स दिए हैं और न ही यह खुद लेती हैं। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई की क्रूज़ शिप से अरेस्ट कर लिया था जहाँ पर रेव पार्टी चल रही थी।
यह व्हाट्स एप चैट साल 2018 और 2019 की हैं और इस में से यह समझ आता है कि अनन्या ने 3 बार आर्यन को ड्रग लेने में हेल्प की है ड्रग डीलर के नंबर देकर। कल भी अनन्या को सवाल जवाब के लिए NCB ने बुलाया था और यह 2 घण्टे तक NCB ऑफिस में थीं। कल NCB ने एक ही समय पर दो टीम बनाकर मन्नत और अनन्या के घर पर रैड की थी। इस में क्या सामने आया है यह तो अभी तक क्लियर नहीं है लेकिन केस को देखकर लगता है कि NCB इस मामले में कई लोगों पर फोकस कर रहे हैं।
अनन्या का ड्रग के लेन देन को लेकर क्या कहना है?
अनन्या पांडेय के घर पर भी कल ही रैड हुई थी और उसके बाद से लगातार इनको सवाल जवाब के लिए बुलाया जा रहा है। हलाकि अनन्या साफ़ मना कर रही हैं लेकिन इनकी व्हाट्स एप चैट से बातें साफ़ साफ़ पता लगती हैं। अनन्या के पिता चंकी पांडेय का कहना है कि वो इस पूरे मामले में लॉ के हिसाब से चलेंगे। अनन्या के साथ पूंछताछ के लिए ऑफिस में चंकी साथ में आये थे।
नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 2 अक्टूबर को रैड में 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। कुल 8 लोग शिप से अरेस्ट किये गए थे और अब इनपर कानूनी कार्यवाही चल रही है। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।