Advertisment

मिलिए अनीशा पादुकोण से, प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी और दीपिका पादुकोण की बहन

author-image
Swati Bundela
New Update

अनीशा पादुकोण एक प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी है जो हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ COVID -19 पॉजिटिव आई हैं।

Advertisment

उनके पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और वे अभी ठीक हैं। उन्हीं के मित्र और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी के डायरेक्टर विमल कुमार ने PTI से कहा कि वे अब ठीक है और इस हफ्ते में जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। विमल कुमार के अनुसार अनीशा पादुकोण और उनकी माताजी उजाला पादुकोण ने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट करने का निर्णय लिया है।
Advertisment

आइए जानें अनीशा पादुकोण के बारे में कुछ और बातें


• अनीशा पादुकोण का जन्म 2 फरवरी, 1991 में बेंगलुरु में हुआ था। इससे पहले अनीशा ने अपने होमटाउन से गहरे संबंधों के विषय में भी चर्चा की थी।
Advertisment

• फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के यहां जन्मी अनीशा ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही गोल्फ को अपना करियर बनाने का निर्णय ले लिया था।

• अनीशा जल्द ही शौकिया श्रेणी (amateur category) में टॉप प्लेयर की लिस्ट में आ गई और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।
Advertisment


• उन्होंने अपना प्रोफेशनल डेब्यू 2017 में किया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन लीग में खेलना चाहती थीं परंतु उन्होंने अपना मन बदल लिया और अब वे पहले छोटे लक्ष्य को हासिल करने पर फोकस करना चाहती हैं।
Advertisment

• 2015 में जब दीपिका पादुकोण ने अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन, जिसका नाम Live Love Laugh है, उसे लॉन्च किया, तब अनीशा पादुकोण को उसका CEO बनाया गया। फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, अनीशा पादुकोण ने इस फाउंडेशन के इनीशिएटिव को लेकर इंस्ट्रुमेंटल रोल अदा किया है, जबसे उन्होंने 2016 में इसे ज्वॉइन किया।
Advertisment

• अनीशा ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल फॉर मेंटल हेल्थ ऑफ द वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की भी सदस्य हैं।

• उन्होंने अपना ग्रेजुएशन डिग्री इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी में किया है।
Advertisment


• पादुकोण ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और अशोका विश्वविद्यालय से स्ट्रैटेजिक नॉनप्रॉफिट मैनेजमेंट इंडिया कोर्स भी किया है।

• उन्होंने अपनी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन के समय भी उनका बहुत साथ दिया और ख्याल रखा।

• फिलहाल, वे अपने प्रोफेशनल गोल्फ करियर के साथ-साथ Live Love Laugh फाउंडेशन का सारा काम भी संभालती हैं।
न्यूज़ covid 19 #दीपिका पादुकोण अनीशा पादुकोण
Advertisment