Anita Hassanandani : अनिता हस्सनंदनी ने कहा, 'तैयार होने पर काम शुरू करेंगी'

author-image
Swati Bundela
New Update

हस्सनंदनी के एक्टिंग छोड़ने की बात


अनिता हस्सनंदनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अभी एक्टिंग से दूर रहेंगी और अपने बेटे का ख्याल रखने पर ध्यान रखेंगी। उन्होंने कहा कि यह पैंडेमिक की वजह से नहीं बल्कि मैं इंडस्ट्री से अभी इसलिए दूर हूं क्योंकि मुझे अपने बेटे आरव का ख्याल रखना है।

उन्होंने कहा, "मैंने निश्चय किया था कि जब भी मैं मां बनूंगी तब इंडस्ट्री से दूर दूर होने का फैसला लूंगी। मैं हमेशा ही मां बनने पर फोकस करना चाहती थी। इसलिए यह पैंडेमिक के कारण नहीं है। मैं पैंडेमिक के होने या ना होने से नहीं बल्कि एक मां होने के लिए इंडस्ट्री कुछ समय के लिए छोड़ रही हूं। मैं भी घर पर रहना चाहती हो अपने बच्चे के साथ।"
Advertisment


जब उनसे उनके काम पर वापसी की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि, "फिलहाल काम मेरे लिए मेरे दिमाग में सबसे आखिर पर है मैं अभी नहीं जानती कि मैं वापस कब आऊंगी।"

एक्टिंग नहीं छोड़ेंगी अनिता हस्सनंदनी


अनीता के इंटरव्यू के बाद उनकी बातों को गलत तरीके से लिया जाने लगा और उसके कारण उनकी एक्टिंग छोड़ने की अफवाह फैलने लगी।

इसलिए अनीता ने कल ट्विटर पर ट्वीट द्वारा यह जानकारी दी कि वह अपने पहले प्यार एक्टिंग को अभी नहीं छोड़ेंगे। मैं अपना काम तैयार होने पर शुरू करूंगी। मैंने कहा था कि मैं अपना पहला फोकस अपने बच्चे पर रखना चाहती हूं क्योंकि आरव मेरी प्रायोरिटी है।

अनीता के इस ट्वीट से उनके फैंस को बहुत खुशी मिली होगी क्योंकि उन्हें कभी ना कभी अनीता को टीवी स्क्रीन पर दोबारा देखने का मौका जरूर मिलेगा।
एंटरटेनमेंट न्यूज़ entertainment