/hindi/media/media_files/AZR0dfzZTdzCXsbsAuxg.png)
ऋषिकेश में 19 साल की युवती जिसका नाम अंकिता भंडारी है उसके शव को नहर से बरामद किया गया जिसके बाद से सनसनी फैल गई।18 सितंबर से लड़की ग़ायब थी। खबर के मुताबिक़ युवती पुलकित आर्य के रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। 17 सितंबर को पुलकित के साथ उसका झगड़ा हो गया जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ चिला नहर गई लेकिन वापिस नहीं लौटी। बेटी के न मिलने पर पिता ने रिज़ॉर्ट में पूछताछ की और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी।
पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता के बेटा का रिज़ॉर्ट
अंकिता जिस रिज़ॉर्ट में काम करती थी वह रिज़ॉर्ट राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का था। पुलकित के दो अन्य दोस्त जिनका नाम अंकित उर्फ़ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर का नाम सामने आया है पुलिस ने इन दोनों को अरेस्ट कर लिए है।
BJP leader Vinod Arya, the father of Pulkit Arya, the main accused in the #ankitabhandari murder case, is being fed tea biscuits with respect in the police station and Ankita's father was not allowed to enter the police station.#ankitabhandari #अंकिता_भंडारी #India #Uttarakhand pic.twitter.com/puwLCw4Ylp
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) September 24, 2022
तीनों दोस्त ने मारा
पुलिस के मुताबिक़, तीनों आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ की है। उन्होंनें बताया है कि अंकिता रिज़ॉर्ट के कमरे में ही रहती थी और 17 सितंबर की रात 8 बजे को तीनों दोस्तों के साथ बैराज गयी थी। वापस आते समय तीनों दोस्त शराब पीने और फ़ास्ट फ़ूड खाने के लिए रुके अंकिता उनके ड्रिंक ख़त्म होने का इंतज़ार कर रही थी।
शराब पीने बाद तीनों युवक लड़की से लड़ने लगे। अंकिता ने धमकी देते हुए कहा कि मैं सब को बता दूँगी कि पुलिकत आर्य उसे कस्टमर्ज़ के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। इसी बीच दोनों में लड़ाई हो गई और तीनों ने उसे नहर धक्का दे दिया।
#JusticeForAnkitaBhandari
— Dilkhush Muradiya (@Muradi1Dilkhush) September 24, 2022
It's a failure of patwari,
it's a failure of police,
its a failure of administration...
Because of a big political Fish!!#अंकिता_भंडारी #AnkitaBandari pic.twitter.com/LVWD2dmTNL
रिज़ॉर्ट पर चलाया बुलडोजर
प्रशासन की तरफ़ से करवाई करते हुए पुलकित आर्यं के वनतारा रिज़ॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है।अंकिता इसी रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी और वहीं पे कमरे में रहती थी। 18 सितंबर को वह लापता होगी कुछ दिन बाद उसकी लाश नहर बरामद हुई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह ट्वीट की और उन्होंने लिखा “आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है।इसी ह्रदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित हैं ।दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जाँच के भी आदेश दिए है। आरोपियों के ग़ैरक़ानूनी रूप से बने रिज़ॉर्ट पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा”।