Advertisment

ANKITA BHANDARI MURDER: ऋषिकेश में पूर्व मंत्री के बेटे ने दिया नहर में धक्का

author-image
Swati Bundela
New Update
ankita

ऋषिकेश में 19 साल की युवती जिसका नाम अंकिता भंडारी है उसके शव को नहर से बरामद किया गया जिसके बाद से सनसनी फैल गई।18 सितंबर से लड़की ग़ायब थी। खबर के मुताबिक़ युवती पुलकित आर्य के रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। 17 सितंबर को पुलकित के साथ उसका झगड़ा हो गया जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ चिला नहर गई लेकिन वापिस नहीं लौटी। बेटी के न मिलने पर पिता ने रिज़ॉर्ट में पूछताछ की और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी।

Advertisment

पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता के बेटा का रिज़ॉर्ट 

अंकिता जिस रिज़ॉर्ट में काम करती थी वह रिज़ॉर्ट राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का था। पुलकित के दो अन्य दोस्त जिनका नाम अंकित उर्फ़ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर का नाम सामने आया है पुलिस ने इन दोनों को अरेस्ट कर लिए है।

Advertisment

तीनों दोस्त ने मारा  

पुलिस के मुताबिक़, तीनों आरोपियों से सख़्ती से पूछताछ की है। उन्होंनें बताया है कि अंकिता रिज़ॉर्ट के कमरे में ही रहती थी और 17 सितंबर की रात 8 बजे को तीनों दोस्तों के साथ बैराज गयी थी। वापस आते समय तीनों दोस्त शराब पीने और फ़ास्ट फ़ूड खाने के लिए रुके अंकिता उनके ड्रिंक ख़त्म होने का इंतज़ार कर रही थी। 

शराब पीने बाद तीनों युवक लड़की से लड़ने लगे। अंकिता ने धमकी देते हुए कहा कि मैं सब को बता दूँगी कि पुलिकत आर्य उसे कस्टमर्ज़ के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। इसी बीच दोनों में लड़ाई हो गई और तीनों ने उसे नहर  धक्का दे दिया।

Advertisment

रिज़ॉर्ट पर चलाया बुलडोजर

प्रशासन की तरफ़ से करवाई करते हुए पुलकित आर्यं के वनतारा रिज़ॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है।अंकिता इसी रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी और वहीं पे कमरे में रहती थी। 18 सितंबर को वह  लापता होगी कुछ दिन बाद उसकी लाश नहर बरामद हुई है।

Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह ट्वीट की और उन्होंने लिखा “आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है।इसी ह्रदय  विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित हैं ।दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जाँच के भी आदेश दिए है। आरोपियों के ग़ैरक़ानूनी रूप से बने रिज़ॉर्ट पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा”।

KILLING ANKITA BHANDARI
Advertisment