Ankita Lokhande Bachelorette: अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले की बैचलर पार्टी, मैं ससुराल नहीं जाउंगी गाने पर किया डांस

author-image
Swati Bundela
New Update

Ankita Lokhande Bachelorette


अंकिता विक्की जैन से शायद 12 दिसंबर को शादी करने वाली हैं। अंकिता की इस पार्टी मेंदफस्ट्री से कई लोग मौजूद थे जैसे कि मृणाल ठाकुर, रश्मि देसाई, माही विज, अपर्णा दीक्षित और सृष्टि रोड़े। सृष्टि रोड़े के पैर में प्लास्टर था इसके बावजूद भी यह पार्टी के लिए आयी थीं।

अंकिता लोखंडे ने बैचलर पार्टी में क्या पहना था?


अंकिता ने अपनी बैचलर पार्टी में क्यूट पर्पल ड्रेस पहनी थीं और यह मैं ससुराल नहीं जाउंगी गाने पर डांस कर रही थीं। सभी फ्रेंड्स अंकिता के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी ड़ाल रहे हैं और अंकिता का इंस्टाग्राम उनकी बैचलर पार्टी से भर चुका है।

इस पार्टी में सभी लड़कियों ने ब्लैक ड्रेस पहना है और अंकिता ने पर्पल कलर पहना जिससे वो अलग ही दिख रही हैं। पार्टी में सभी केक कटिंग कर रहे हैं जिस पर ब्राइड टू बी लिखा है और अंकिता ने ड्रेस के ऊपर ब्राइड टू बी का सैश लगाया है।

पवित्र रिश्ता सीरियल के लिए जानी जाने वाली अंकिता लोखंडे की शादी को लेकर आजकल बहुत चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है अंकिता और इनके पार्टनर विक्की जैन दिसंबर में शादी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इनकी शादी की डेट को लेकर अंकिता ने कुछ भी नहीं कहा है।

अंकिता पवित्र रिश्ता सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत की बीवी के किरदार में थी जो कि अब नहीं रहे हैं। अंकिता इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी नज़र आयी थीं। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सा नोट लिखा था और कहा था कि इनको लगता था इन्हें कभी अच्छा प्यार नहीं मिलेगा इनके साथ पास्ट में जो भी हुआ उसके कारण से लेकिन यह बहुत खुश हैं कि इन्हें विक्की मिले और इन्होंने अंकिता के साथ मिलकर हर एक प्रॉब्लम में इनका साथ दिया।
न्यूज़