Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने फाइनली की शादी, जानिए इनकी ऑउटफिट की डिटेल्स

author-image
Swati Bundela
New Update




Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई है। अंकिता के हस्बैंड यानि दूल्हे ने विंटेज कार से एंट्री की और इनके मंडप ने सभी का दिल जीत लिया। अंकिता दुल्हन के रूप में बहुत खुश लग रही थी और इन्होंने गोल्डन कलर का लेहंगा पहना था।

Advertisment

Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी में क्या पहना है?

वैसे तो हर दुल्हन लाल, गुलाबी या फिर पीच लेहंगा शादी में पहनती है लेकिन अंकिता ने अपनी शादी में सबसे हटकर गोल्डन कलर का लेहंगा पहना है। वहीँ विक्की ने सफ़ेद कलर की शेरवानी पहनी। अंकिता ने लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी और कुंदन का मांगटीका पहना है। इसके बाद अपनी विंटेज कार से दूल्हे की एंर्टी हुई और अंकिता विक्की को दूल्हे के रूप में देखकर इमोशनल हो गयी थीं।

अंकिता और विक्की की शादी का मंडप बहुत ही ज्यादा सुन्दर था और इसे देख सबका इस पर मन आ गया था। यह एकदम मंदिर की तरह बनाया गया था और इनकी शादी मुंबई के एक 5 स्टार होटल में हुई है।

अंकिता लोखंडे का संगीत

Advertisment

कल रात इनका संगीत का फंक्शन था और इस में कंगना रनौत भी मौजूद थीं। कंगना ने अंकिता के साथ मणिकर्णिका फिल्म में काम किया था और तबसे ही यह काफी क्लोज आ गए थे। कंगना ने इनके साथ कई सारी स्टोरीज इनके इंस्टाग्राम पर शेयर की और खूब एन्जॉय किया।

कंगना रनौत इनके संगीत में काला लेहंगा पहनकर गयी थीं और इसके बाद इन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फोटोज़ और वीडियोस भी शेयर किये थे। इन्होंने कई सारी स्टोरीज इंस्टाग्राम पर शेयर की जिन में इन्होंने लिखा “बहुत बहुत बधाइयां दुनिया की सारी खुशियां तुम दोनों के लिए” । इन्होंने यह भी लिखा तुम्हारे पास मेरा दिल हमेशा रहेगा।





न्यूज़ एंटरटेनमेंट रिलेशनशिप