Ankita Lokhande Wedding: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के फंक्शन हुए चालू

Swati Bundela
03 Dec 2021
Ankita Lokhande Wedding: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के फंक्शन हुए चालू

Ankita Lokhande Wedding: शादियों का सीजन चल रहा है और कई लोग इस बार शादियां कर रहे हैं। लम्बे वक़्त से कोरोना के होने से कई लोगों की शादियां लम्बे समय तक टलती रही हैं। टेलीविज़न एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शादी कर रहे हैं और इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी के फंक्शन हुए चालू


इनके शादी के फंक्शन के फोटोज अंकिता लोखंडे के होने वाले हस्बैंड विक्की जैन ने इनके इंस्टाग्राम पर शेयर किये हैं और यह बहुत सुन्दर लग रहे हैं। नवंबर 30 को शादी से पहले अंकिता और विक्की ने अपने शादी के इनविटेशन सभी क्लोज फ्रेंड्स को पेर्सनली जाकर दिए थे।

विक्की और अंकिता एकदम मराठी स्टाइल में शादी कर रहे हैं और फोटोज़ शेयर करते वक़्त इन्होंने मराठी में ही लिखा "मी आमच्यावर प्रेम करतो" और पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त। फोटोज़ में अंकिता ने हरे और पिंक कलर की मराठी स्टाइल में साड़ी पहनी है और विक्की ने वाइट कलर का कुरता पहना है।

Ankita Lokhande Bachelor Party


कुछ टाइम पहले अंकिता ने इनकी बैचलर पार्टी भी खूम धूम धाम से की थी और इनकी फोटोज़ सभी जगह अभी तक वायरल हैं। इनकी पार्टी में इंडस्ट्री के कई लोग मौजूद थे।

अंकिता ने अपनी बैचलर पार्टी में क्यूट पर्पल ड्रेस पहनी थीं और यह मैं ससुराल नहीं जाउंगी गाने पर डांस कर रही थीं। सभी फ्रेंड्स अंकिता के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी ड़ाल रहे हैं और अंकिता का इंस्टाग्राम उनकी बैचलर पार्टी से भर चुका था।

इस पार्टी में सभी लड़कियों ने ब्लैक ड्रेस पहना है और अंकिता ने पर्पल कलर पहना जिससे वो अलग ही दिख रही हैं। पार्टी में सभी केक कटिंग कर रहे हैं जिस पर ब्राइड टू बी लिखा है और अंकिता ने ड्रेस के ऊपर ब्राइड टू बी का सैश लगाया है।

अंकिता पवित्र रिश्ता सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत की बीवी के किरदार में थी जो कि अब नहीं रहे हैं। अंकिता इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी नज़र आयी थीं। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सा नोट लिखा था और कहा था कि इनको लगता था इन्हें कभी अच्छा प्यार नहीं मिलेगा इनके साथ पास्ट में जो भी हुआ उसके कारण से लेकिन यह बहुत खुश हैं कि इन्हें विक्की मिले और इन्होंने अंकिता के साथ मिलकर हर एक प्रॉब्लम में इनका साथ दिया।

अगला आर्टिकल