Advertisment

Anti-valentine Week: वेलेंटाइन वीक के बाद है ऐंटी-वेलेंटाइन वीक

न्यूज़/ ब्लॉग : एंटी-वेलेंटाइन वीक में जो दिन आते हैं वो हैं स्लैप डे, किक डे, पर्फ़्यूम डे, फ्लर्ट डे, कंफ़ेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेक-अप डे। ये सात दिन जिसमें स्लैप डे से शुरू होता है हफ़्ता और ब्रेकअप डे में ख़त्म हो जाता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
एंटी-वेलेंटाइन वीक

वेलेंटाइन वीक के बाद है एंटी-वेलेंटाइन वीक

Anti-valentine Week: अभी-अभी पढ़ने में आया कि कोई एंटी-वेलेंटाइन वीक भी होती है। जी हां, वेलेंटाइन वीक के बाद से शुरू होती है एंटी-वेलेंटाइन वीक। ये वीक भी एक हफ़्ते की ही होती है लेकिन ये शायद उन लोगों के लिए होती है जो सिंगल हो गए हैं। इस वीक को मनाने के पीछे का उद्देश्य ऐसा तो कुछ समझ नहीं आ रहा है पर हां शायद उन लोगों के लिए अच्छी होती हो जो सिंगल हो गए हों। कोई न, सेलिब्रेशन में बुराई ही क्या है। सिंगल होने का सेलिब्रेशन भी अच्छा है। बहरहाल, आज हम जानें ये एंटी-वेलेंटाइन वीक में आते कौन-कौन से दिन हैं?

Advertisment

एंटी-वेलेंटाइन वीक क्या है

एंटी-वेलेंटाइन वीक में जो दिन आते हैं वो हैं स्लैप डे, किक डे, पर्फ़्यूम डे, फ्लर्ट डे, कंफ़ेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेक-अप डे। ये सात दिन जिसमें स्लैप डे से शुरू होता है हफ़्ता और ब्रेकअप डे में ख़त्म हो जाता है। जहां तक इस वीक से समझ आ रहा है ये धीरे-धीरे किसी से दूर होने का दिन है, तभी अंत में ब्रेक-अप डे हैं। आइए आगे जानें इसके दिन :-

  1. स्लैप डे : वैसे नाम से तो समझ आ रहा है थप्पड़ का दिन, लेकिन इस दिन कतई किसी को थप्पड़ न मारें। दरअसल स्लैप डे शायद ब्रेकअप जिससे होने वाले है उसके लिए एक तमाचा है। यानि कि उससे बिछड़ने का दिन आ गया है। अब इस दिन को कोई कैसे भी मनाए। किसी को तमाचा जड़ देने से इस दिन को मनाना तो ग़लत है।
  2. किक डे : किक पॉसिटिविटी का भी प्रतीक होता है। शायद इस दिन का अर्थ हो जितनी भी नेगेटिविटी आपको ब्रेकअप होने वाले शख्स से मिल रही है उसे निकाल बाहर करो। यानि के किक कर दो। 
  3. परफ़्यूम डे : कहा जाता है इस दिन को अपने पसंद का परफ़्यूम लेकर मनाया जाता है। जी हां, इस दिन परफ़्यूम के साथ एंटी-वेलेंटाइन वीक मनाई जाती है। शायद ये दिन परफ़्यूम के जरिए अपने को महत्व दिलाने के लिए होता हो।
  4. फ़्लर्ट डे : इस दिन को कहा जाता है कि अपने क्रश के साथ फ़्लर्ट कर मनाते हैं। लेकिन जैसा एंटी-वेलेंटाइन वीक के नाम से समझ आ रहा है इस दिन हम किसी नए शख़्स को या जिसे हम चाह रहे हों उसके साथ मना सकते हैं, क्योंकि ऑफ़कोर्स ये एक्स के लिए फ़्लर्टिंग होगा।
  5. कंफ़ेशन डे : इस दिन को हम अपने क्रश या पार्टनर के प्रति कंफ़ेशन करके मनाते हैं। यानि कि हम खुलकर अपनी बात उसके सामने रखते हैं। 
  6. मिसिंग डे : इस दिन को कहते हैं अगर किसी को आप मिस कर रहे हों तो बता दें। यानि इस दिन हम जिसे भी मिस कर रहे हों उसे मैसेज या कॉल कर मना सकते हैं। 
  7. ब्रेक-अप डे : अंत में आता है ब्रेक-अप डे। यानि ये दिन घोषित है ब्रेक-अप मनाने के लिए। इस दिन कहते हैं हमें अपनी आज़ादी मनानी चाहिए।
Advertisment

इस तरह कुछ ये एंटी-c के दिन हैं जो अपनी-अपनी तरह से लोग मना सकते हैं। हालांकि ये दिन पूरी तरह भावनाओं पर आधारित हैं, किसी तरह की अहिंसात्मक गतिविधि से इस वीक को मनाने से बचना चाहिए।

सूचना : ये लेखक के अपने विचार हैं। 

वेलेंटाइन वीक Anti-valentine Week एंटी-वेलेंटाइन वीक
Advertisment