Anupama Anuj Wedding Photos Viral: वनराज भी आए फोटोज में नज़र

author-image
Swati Bundela
New Update

फैंस इन दोनों को काफी स्ट्रगल के बाद साथ देखकर खुश हैं और फोटोज शेयर कर रहे हैं। सीरियल में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं।  रुपाली इस सीरियल की सक्सेस के कारण से फेमस हो गयी हैं और सभी जगह जानी जाने लगी है। अनुपमा सीरियल हो शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है लेकिन इसने कई दिग्गज सीरियल को पीछे छोड़ दिया है।  

Advertisment

अनुपमा और अनुज कैसे मिलते हैं?

ये एंटरटेनमेंट से भरा सीरियल अनुपमा इनके को-एक्टर अनुज कपाड़िया के साथ केमिस्ट्री बहुत अच्छी है जिसने इन्हें सक्सेस की सीडी पर चढ़ाया है। यह दोनों कॉलेज फ्रेंड होते हैं और लाइफ में काफी समय बाद मिलते हैं। तब तक इन दोनों की लाइफ बहुत बदल चुकी होती है अनुपमा का पहला पति वनराज उसे धोका दे देता है और वो उसे तलाक। अनुज के बड़े बिजनेसमैन होते हैं और अचानक से एक दिन अनुपमा से टकरा जाते है जब वो अपने लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहे होते हैं।  

अनुपमा सीरियल क्यों है इतना खास?

अनुपमा ने जब डाइवोर्स लेने की बात की तो उसे एडजस्ट, एक और मौका, माफ़ करने को कहा गया और इसी के साथ तलाक के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया गया जबकि उसके पति ने धोखा दिया पर वह रुकी नहीं क्योंकि वो सही थी और यही सच है। तलाक म्युचली लिया गया है तो किसी एक को क्यों दोष देना?

इसी तरह से अनुपमा सीरियल कई सारी अच्छी सीख महिलाओं को देता है कभी सपनों को लेकर, परिवार को लेकर तो कभी खुद के सम्मान को लेकर।  

Advertisment

Anupama Serial Prequel Namaste America  

अनुपमा सीरियल का अब प्रीक्वेल भी ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया है। इसका नाम है “नमस्ते अमेरिका अनुपमा 2007″। यह शो को 25 अप्रैल से रिलीज़ करना शुरू कर दिया है OTT Platform डिज्नी हॉटस्टार पर। 

इस नमस्ते अमेरिका शो में अनुपमा का पास्ट और प्रेजेंट को कनेक्ट करते हुए स्टोरी दिखाई जाएगी। इस में दिखाया जाएगा कि क्या, कब और कैसे हुआ जिसके कारण से अनुपमा आज यहाँ पहुंची।

अनुपमा शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए OTT Platform डिज्नी हॉटस्टार ने “अनुपमा” सीरियल के प्रोडूसर राजन शाही को अप्रोच किया और प्रीक़्वल बनाने का आईडिया बताया जो उन्हें बहुत पसंद आया और प्रक्विल बनाने के लिए हामी भर दी।

Advertisment
एंटरटेनमेंट