Anupama Serial Prequel Release Date: अनुपमा डेली सोप सीरियल खास है क्योंकि इसमें फेमिनिज्म को सही ढंग से पेश किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए OTT Platform डिज्नी हॉटस्टार ने "अनुपमा" सीरियल के प्रोडूसर राजन शाही को अप्रोच किया और प्रीक़्वल बनाने का आईडिया बताया जो उन्हें बहुत पसंद आया और प्रक्विल बनाने के लिए हामी भर दी। इसलिए यह शो टेलीविज़न की जगह OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा।
अनुपमा के प्रीक़्वल में क्या देखने को मिलेगा?
मेकर्स ने अभी सिर्फ 11 एपिसोड की सीरीज बनाने का सोचा है जिसमें वनराज और अनुपमा की शादी के शुरूआती दिनों को दिखाया जाएगा, उनमें दूरिया कैसे आयी? रिश्ते में खटास की वजह से लेकर वनराज की पर्सनालिटी ऐसी क्यों है दिखाया जाएगा। इस बात की पुष्टि शो में किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह ने की है। उन्होंने बताया वो प्रीक्वल के लिए बहुत एक्ससिटेड है और दुखी भी वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पायेगी क्यों कि तब बच्चे बहुत छोटे दिखाए जाएंगे। यह कब रिलीज़ होगा इसके बारे में अभी मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है।
अनुपमा सीरियल क्यों है एक फेमिनिस्ट शो?
हर महिला को प्रेरित करता यह सीरियल 45 उम्र की महिला “अनुपमा” के जीवन के इर्द गिर्द बना जो अपने परिवार को अपने सपनों के साथ लेकर चलती है। रास्ते में पति से मिला धोखा, सास से ताने, एडजस्ट करने की सलाह ने उसे अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करने दिया और हर कदम पर खड़े होना सिखाया।
शादी के बाद अनुपमा ने पढ़ाई छोड़, अपने डांस के सपने को छोड़ दिया क्योंकि उसे सिखाया गया कि घर परिवार सबसे ऊपर है पर रिश्ते टूटने के बाद लड़की के जीवन में घर परिवार के साथ उनका खुद का जीवन भी महत्व रखता है समझ आया जो हर औरत को याद रखना चाहिए।
डाइवोर्स के बाद या उम्र ज़्यादा हो जाने के बाद प्यार नहीं मिलता या नहीं होता यह किसने कहा? जब आप श्योर हो शादी को लेकर, अपने जीवन साथी को लेकर व शादी करने के लिए रेडी हो तो किसी के ओपनियन मैटर नहीं करते। यह आपका जीवन है, क्या करना, कब करना यह सिर्फ आप तय कर सकते है।