अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका संग पहुंची अहमदाबाद

author-image
Swati Bundela
New Update
वामिका के साथ अहमदाबाद पहुंची है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में विराट कोहली अपना चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। और इसलिए इन दिनों अपने पति विराट कोहली का साथ देने के लिए अनुष्का भी अपनी बेटी वामिका के साथ अहमदाबाद पहुंच गई हैं।






मंगलवार को अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर होटल के रूम से सनराइज़ (sunrise) का फोटो शेयर करते हुए, लिखा था - 'गुड मॉर्निंग'। फोटो अहमदाबाद के होटल के रूम से ली गई थी और उसमें साबरमती नदी का किनारा नज़र आ रहा था।

अनुष्का और विराट ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में इटली के आलीशान रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। इस दौरान उनके चुनिंदा रिश्तेदार और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे। बाद में दिल्ली और मुंबई में दो रीसेप्शन (reception) का आयोजन हुआ, जहां पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी। 11 जनवरी 2021 को विराट और अनुष्का शर्मा के घर बेहद प्यारी 'वामिका' ने जन्म लिया।

बेटी के जन्म के कुछ हफ्तों बाद, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैन्डल पर पति विराट के साथ अपनी बेटी को हाथों में थामें हुए एक प्यारी-सी तस्वीर भी शेयर की थी।





Advertisment
अनुष्का शर्मा entertainment