Anushka Sharma Chakda Express Teaser Out: अनुष्का शर्मा ने 3 साल बाद "चकदा एक्सप्रेस" फिल्म के साथ किया कमबैक

author-image
Swati Bundela
New Update



Anushka Sharma Chakda Express Teaser Out: अनुष्का शर्मा डिलीवरी के बाद से पहली बार किसी फिल्म में नज़र नहीं आयी हैं। इससे पहले यह शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो फिल्म में नज़र आयी थीं 2018 में । इसके अलावा 2020 में यह अंग्रेजी मध्यम फिल्म में खास पेशकश देने के लिए नज़र आयी थीं। चकदा एक्सप्रेस फिल्म में अनुष्का लीड रोल में हैं और फेमस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने चकदा एक्सप्रेस के लिए क्या लिखा?

Advertisment

अनुष्का शर्मा ने आज चकदा एक्सप्रेस फिल्म का टीज़र शेयर किया और इस फिल्म के बारे में सभी को बताया। इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा " यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि यह बहुत बड़े बलिदान के ऊपर बनी है। चकदा एक्सप्रेस फिल्म इंडिया की पुरानी कप्तान झूलन गोस्वामी की लाइफ से इंस्पायर होकर बनायीं गयी है। यह क्रिकेटर हैं झूलन जिस वक़्त इन्होंने क्रिकेट बनने का सपना देखा था और इसको विश्व लेवल पर खेलने का सोचा था उस वक़्त लडकियां स्पोर्ट्स के बारे में सोचती भी नहीं थीं। इस फिल्म में कई ऐसी कहानियां दिखाई गयी हैं जिन्होंने झुलान को एक क्रिकेटर बनाया उनके जीवन में और महिला क्रिकेट के प्रति सभी का नजरिया बदला।

चकदा एक्सप्रेस फिल्म क्यों है खास?

झूलन ने कई चीज़ें बदली जैसे कि सपोर्ट सिस्टम, व्यवस्थाएं, कमाई और क्रिकेट का फ्यूचर। अनुष्का ने बताया कि कैसे झूलन के लिए क्रिकेट में आना कुछ भी गारंटी लेकर नहीं आया था लेकिन फिर भी वो लड़ती रही देश को गर्व से ऊंचा करने के लिए। इन्होंने बताया कि यह बहुत खुश हैं एक ऐसी लड़की की कहानी बताते हुए जिसने देश के लिए बहुत कुछ किया। ऐसी कहानी लोगों के सामने रखना मेरे लिए गर्व की बात है अनुष्का ने कहा। इंडिया की क्रिकेट हिस्ट्री में इस कहानी को बहुत कम तवच्चो दी गयी है और यह झुलान की जोश की कहानी है।

यह फिल्म का टीज़र आज 6 जनवरी को रिलीज़ हो चुका है लेकिन यह कब रिलीज़ होगी इसको लेकर अभी कुछ पता नहीं है। लेकिन यह बता दिया गया है कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट