Anushka Sharma in England : अनुष्का शर्मा कर रहीं चाय और स्कॉन्स के साथ क्रिकेट एन्जॉय

author-image
Swati Bundela
New Update

अनुष्का शर्मा कर रहीं क्रिकेट एन्जॉय


विराट संग अनुष्का शर्मा आज कल इंग्लैंड में अपनी ट्रिप को अपने इंस्टाग्राम फैंस के लिए डॉक्यूमेंट कर रहीं हैं। गुरुवार की रात को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा "टी एंड स्कॉन्स ऑन ए रेनी इंग्लिश समर डे" ।

इस तस्वीर में वह चाय जो क्रिकेट देखते देखते एन्जॉय करती हुई देखने को मिली थीं।

धनश्री वर्मा ने की अनुष्का की तारीफ़


हाल ही में धनश्री के इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में धनश्री वर्मा ने अनुष्का की काफी तारीफ की।

अनुष्का के बारे में उनसे कुछ कहने के लिए पूछे जाने पर धनश्री ने उनका उनके हस्बैंड के साथ एक बूमरैंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा," एक्सट्रीमली स्वीट, वॉर्म और अ जेनुइन पर्सन।"

धनश्री ने विराट के बारे में पूछे जाने पर भी जवाब दिया ," ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर , इट्स ऑलवेज अ ग्रेट टाइम विद हिम।"

विराट और अनुष्का हैं अभी इंग्लैंड में


फिलहाल विराट और अनुष्का, इंडियन क्रिकेट टीम का न्यू जीलैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं। मैच 18 जून को साउथेंपटम के एजेस बाउल में खेला जाएगा।

इस महीने के शुरुआत में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एजेस बाउल के सामने खड़े होकर अपनी बालकनी से एक सेल्फी शेयर की थी। इस पिक्चर के कैप्शन में उन्होंने लिखा," डोंट ब्रिंग वर्क होम इज नॉट गोइंग टू बी एप्लीकेबल फॉर विराट फॉर समटाईम"

अनुष्का इंग्लैंड से इंग्लिश समर की फोटोज क्लिक कर के भी अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस को एक्साइट करती रहती हैं।
एंटरटेनमेंट