अनुष्का ने विराट के Instagram Chat के बीच " हैडफ़ोन कहाँ रखे हैं पूंछा "

author-image
Swati Bundela
New Update

फैंस ने विराट से क्या क्या सवाल पूंछे ?


फैंस ने कई सवाल पूंछे और ज्यादातर इस बारे में थे कि विराट फ्री टाइम में क्या करते हैं। इसका जवाब विराट कोहली  ने यही दिया कि अनुष्का के साथ मिलकर कुछ अच्छे टीवी शोज देखता हूँ। एक फैन ने विराट और अनुष्का की बेटी वामिका का मतलब भी पूंछा तब विराट ने बताया कि ये एक हिन्दू भगवान दुर्गा का दूसरा नाम है।

फैन ने जब वामिका की शकल दिखाने को कहा तब विराट ने कहा कि वो जब तक सोशल मीडिया पर उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखाएंगे जब तब उनकी बेटी में कुछ सोशल मीडिया की समझ नहीं आ जाती। वो उसकी खुद की चॉइस के हिसाब से ही करेंगे।

अपने पिता बनने पर कोहली ने क्या कहा ?


कोहली ने कहा कि बच्चे के आ जाने से आपकी लाइफ पूरे तरीके से बदल जाती है। आप पूरे तरीके से एक ऐसी लाइफ का ध्यान रखने लगते हैं जो कि आपके ऊपर ही निर्भर है। विराट ने कहा कि उनका और अनुष्का का पैरेंट बनने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा और उन्होंने साथ में इसको बहुत एन्जॉय किया है।

विराट ने बाप बनने का लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताया था


विराट ने कहा कि ” बच्ची के आ जाने से उन्होंने और अनुष्का ने ऐसे पल एन्जॉय किये हैं जो वो वैसे शायद कभी न कर पाते। बच्चे की एक छोटी सी स्माइल से भी आप इतना खुश हो जाते हैं कि आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बच्चे का होना एक ब्लेसिंग है। ” कोहली वर्तमान में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और वर्षों में पहली बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है।
एंटरटेनमेंट