Advertisment

एआर रहमान की मां करीमा बेगम का हुआ निधन

author-image
Swati Bundela
New Update
संगीतकार एआर रहमान की माँ करीमा बेगम का निधन आज 28 दिसंबर 2020 को  बीमार स्वास्थ्य के कारण हुआ। संगीतकार ने इस खबर की पुष्टि अपनी माँ करीमा बेगम की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर के दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीमा बेगम का निधन सुबह चेन्नई में हुआ। वो कुछ वक़्त से बीमार चल रही थीं। रहमान की मां के निधन की ख़बर फैलते ही दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में एक शोक की लहर छा गयी है। वहीं, चेन्नई में रहमान के घर के बाहर फैंस जुटने शुरू हो गये हैं।
Advertisment




रहमान कथित तौर पर अपनी मां के बेहद करीब थे। अपने एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था कि यह उनकी मां ही थी जो हमेशा से यह मानती थीं कि वह भविष्य में संगीत को अपनाएंगे। रेहमान ने बताया कि उनकी माँ ने उन्हें ग्यारहवीं कक्षा में स्कूल छुड़वाया और संगीत की शिक्षा शुरू कर दी। यह उनका विश्वास था कि वे एक बहुत बड़े संगीतकार बनेंगे।

Advertisment

रेहमान थे अपनी माँ के बहुत करीब



उन्होंने यह भी बताया किया कि उनकी मां के साथ उनका रिश्ता फिल्मों में दिखाए जाने वाले करक्टेर्स जैसा नहीं था, जिसमें मां और बेटे लगातार एक-दूसरे को गले लगाते थे। हालांकि, वे एक-दूसरे को बहुत सम्मान और प्यार करते थे। रहमान को उनकी मां करीमा बेगम ने पिता आरके शेखर, एक संगीत कंडक्टर, के निधन के बाद अकेले पाला था । एआर रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था । कई हस्तियों ने आगे आकर रहमान के पोस्ट पर संवेदना जताई और उन्होंने उसकी पोस्ट पर कमेंट किये ।

Advertisment


रेहमान ने हाल ही में दिल बेचारा फिल्म में म्यूजिक दिया है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में कहा कि लोग अक्सर बड़ी ख़ुशी से बताते हैं कि उनका बीटा या बेटी डॉक्टर या लॉयर हैं मगर बहुत काम लोग ख़ुशी से ये बता पाते हैं कि उनका बच्चा एक प्रोफेशनल म्यूजिशियन है.

Advertisment


(यह आर्टिकल महिमा द्वारा लिखा गया है)

पढ़िए : क्या आप माँ बनने का सोच रही हैं? इन 5 ज़रूरी बातों का रखें खास ख्याल

करीमा बेगम
Advertisment