Advertisment

Army Chopper Crashed in Tamil Nadu: आर्मी का चॉपर गिरा,जनरल बिपिन रावत और वाइफ थे चॉपर में मौजूद

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


आज एक शॉकिंग न्यूज़ सामने आयी है इंडियम आर्मी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। इस चॉपर में 14 लोग मौजूद थे और यह Mi-17V5 चॉपर था। यह तमिलनाडु के कुर्नूर एरिया में क्रैश हुआ है।

Advertisment

तमिलनाडु में आर्मी का चॉपर गिरा, जनरल बिपिन रावत और वाइफ चॉपर में मौजूद

इंडियन आर्मी का जो चॉपर क्रैश हुआ है इस में डिफेन्स स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन रावत मौजूद थे। इनके साथ इस में इनकी वाइफ मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। एयर फ़ोर्स ने स्टेटमेंट दिया है कि चॉपर कैसे क्रैश हुआ इस चीज़ की इन्क्वायरी अभी की जा रही है।

यह चॉपर क्रैश कोयम्बतूर और सुलुर के जंगल के बीच हुआ था। द प्रिंट की रिपोर्ट के हिसाब से 4 लोग अच्छे से बचा लिए गए हैं और 5 लोगों की बॉडी मिली हैं। बाकि लोगों को अभी बचाया जा रहा है और जल्द ही कंडीशन क्या है यह समझ आ जाएगी। ANI की रिपोर्ट के हिसाब से 14 कुल लोगों में से 13 लोगों की डेथ हो चुकी है। इनके DNA टेस्ट के बाद इनकी आइडेंटिटी कन्फर्म कर दी जाएगी।

Advertisment

जनरल बिपिन रावतका इलाज कहाँ हो रहा है?

जिस जगह यह क्रैश हुआ उस जगह के फोटोज के हिसाब से सिर्फ जंगल का कचरा और धुआँ दिख रहा था। जनरल रावत और उनकी वाइफ की अभी क्या सिचुएशन है इसको लेकर अभी कन्फर्मेशन आने का इंतज़ार किया जा रहा है। क्रैश के बाद इनको वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल शिफ्टी कर दिया गया था और इनका बही वहां इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में आर्मी का चॉपर कब और कैसे क्रैश हुआ?

Advertisment

यह क्रैश दिन में 12 बजे के करीब हुआ था और सुबह सुलुर के आर्मी बेस से निकला था और वेलिंगटन के डिफेन्स सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। जब यह क्रैश हुआ तब आस पास के लोगों ने इसके बारे में डिफेन्स अधिकारी को बता दिया था जिसके बाद इसके बारे में सबको मालूम हुआ। डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह इसके बारे में पार्लियामेंट में अब बात करेंगे क्योंकि अभी पार्लियामेंट का विंटर सेशन चल रहा है।


न्यूज़
Advertisment