Arpita Mukherjee Scam: अर्पिता चैटर्जी ने कहा पार्थ चैटर्जी ने छिपाए पैसे

author-image
Swati Bundela
New Update

टीचरों की भर्ती करने में पार्थ चटर्जी ने बहुत बड़ा घोटाला किया था। अब ईडी इस घोटाले पर जांच कर रही है। जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की गई जिसमें 20 करोड़ रूपये बरामद किए गए।

Advertisment

अर्पिता मुख़र्जी ने पूंछतांछ के वक़्त बताया कि पार्थ और उसके आदमियों ने इनके घर में यह पैसे छुपा कर रखे थे।  इनका कहना है कि इनको इन कमरों में कभी जाने नहीं दिया जाता था।  फ़िलहाल पार्थ का मेडिकल टेस्ट हो रहा है कोलकाता के पास ESI अस्पताल में क्योंकि यह स्पेशल कोर्ट की मांग थीं और यह 3 अगस्त तक कस्टडी में रहने वाले हैं।  

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?

शिक्षा घोटाले की जांच में सामने आया कि बंगाल सरकार के मंत्री इसमें शामिल है। इसलिए बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पार्थ चटर्जी की करीबी कहे जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर में भी छापेमारी की गई और उनके घर से  20 करोड़ रूपये बरामद हुए।

Advertisment

घोटाले के कारण सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी कौन है यह जानने के लिए हर कोई बेसब्र है। अर्पिता मुखर्जी से काफी लोग परिचित होंगे क्योंकि वह बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में कुछ वक्त के लिए काम कर चुकी है। उनका एक्टिंग करियर काफी छोटा था और उन्होंने अधिकतर साइड रोल ही किए।

उन्होंने केवल बांग्ला फिल्म में ही नहीं बल्कि ओड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। अर्पिता बांग्ला फिल्मों में सुपरस्टार के साथ साइड रोल कर चुकी है। उनकी बंगाली फिल्मों में से एक है अमर अंतरनाड। 

बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ दक्षिण कोलकाता में एक लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति का संचालन करते हैं जो बंगाल की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक है। 2019 और 2020 में अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी द्वारा संचालित की गई दुर्गा पूजा का मुखिया चेहरा बनी थी।

Arpita Mukherjee