Advertisment

दिल्ली लॉकडाउन के बारे में जानने की कुछ बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1 . एक्स्ट्राऑर्डिनरी सिचुएशन के लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी सलूशन की ज़रुरत पड़ती है । दिल्ली 23 मार्च 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन में रहेगी । लेकिन इस लॉकडाउन में भी कुछ एक्सेप्शन्स रहेंगे, जैसे बेसिक ज़रूरतों की चीज़े हमेशा अवेलेबल रहेंगी ।

2 . हम 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन, डबल पेंशन देंगे। इसके अलावा, मैं सभी एम्प्लॉयर्स से दरख्वास्त करता हूं कि वे अपने एम्प्लाइज को पेड लीव दे। ये सिर्फ एक अच्छा जेस्चर ही नहीं, ये हमारी इकॉनमी के लिए भी ज़रूरी है ।
Advertisment


3 . दिल्ली सरकार ने शहर भर में रैन बसेरों में मुफ्त भोजन शुरू किया है। “कोई भी इन जगहों पर जा सकता है और भोजन कर सकता है। हम नहीं चाहते की कोई भी इंसान भूखा रहे । " सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही ।
Advertisment

4 . दिल्ली सरकार ने उन् सभी घरों को मार्क करदिया है जिन्हे क्वारंटाइन की सलाह दी गई है । मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसे परिवारों को गलत न समझे। इनको एम्पथी दे और इनको सपोर्ट भी करें ।इन्हे मार्क सिर्फ इसलिए किया गया है ताकि आप अपनी सेफ्टी बनाये रखें ।

 हम 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन, डबल पेंशन देंगे। इसके अलावा, मैं सभी एम्प्लॉयर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे अपने एम्प्लाइज को पेड लीव दे। ये सिर्फ एक अच्छा जेस्चर ही नहीं, ये हमारी इकॉनमी के लिए भी ज़रूरी है ।

Advertisment

5 . हम में से हर एक को इससे लेकर सीरियस होजाना चाहिए, घर के अंदर रहें और अपने हाथों को बार बार धोएं । खुद की रक्षा करके, आप अपने आसपास के लोगों की भी सेफ कर सकते हैं। इंडिया में covid -19 केसेस एक वीक से भी कम में डबल हो गए हैं।ये टाइम एक यूनाइटेड नेशन और स्ट्रांग नेशन बने रहने का है । हमें एक दूसरे को सपोर्ट भी करना चाहिए ।
सेहत
Advertisment