Aryan Khan Breaks Down During Video Call: आर्यन शाहरुख़ और गौरी से वीडियो कॉल पर बात करते वक़्त रो पड़े

author-image
Swati Bundela
New Update

Aryan Khan Breaks Down During Video Call: आर्यन खान जेल से शाहरुख़ और गौरी से वीडियो कॉल पर बात करते वक़्त रो पड़े


आर्यन खान को इनके पेरेंट्स ने 2500 रूपए का मनी आर्डर दे दिया है जिससे यह अपने जेल के खर्चे निकालेंगे। आर्यन को जेल का ही खाना खाना होगा रूल्स के मुताबित और इनको बाहर का घर का खाना खाने की अनुमति नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि आर्यन काफी टेंशन में और परेशान हैं और इसके चलते इन्हें बाकि साथ वालों से दूर और अलग रखा है इनकी सिक्योरिटी को देखते हुए।

तापसी पन्नू ने ऐसा ईटाइम्स के इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर आप एक सेलिब्रिटी के परिवार से होते हैं तो इसका आपका फायदा भी मिलता है और नुकसान भी। आप दोनों ही भुगतने पड़ते हैं फिर चाहें वो आपको पसंद आए या न आए। तापसी ने यह भी कहा जब आप फेमस पर्सनालिटी होते हैं तब आपको सतर्कता से रहने की जरुरत होती है क्योंकि आपको पता होता है कि कितनी नज़रें आप के ऊपर टिकी हैं।

रवीना टंडन ने ट्वीट के ज़रिए अपना समर्थन आर्यन खान के लिए दिखाया है। इन्होंने इस केस में अरेस्ट हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बयान दिया और कहा इस तरीके से एक बच्चे को टारगेट करने को लेकर वो बहुत दुखी हैं। इस तरीके से किसी की लाइफ और फ्यूचर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

क्रूज शिप पर रैड के वक़्त क्या क्या बरामद किया गया?


नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट