वैक्सीनेशन के बाद वीडियोस डालने वाले एक्टर्स पर आशा नेगी ने कसा शिकंजा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पैंडेमिक पर बोली आशा नेगी


अभिनेत्री आशा नेगी ने पैंडमिक के अलग-अलग हिस्सों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने सोशल मीडिया पर अलग-अलग चीजों को एक नॉर्म या रोल बनते हुए देखा।
Advertisment

पहला था, कोविड टेस्ट कराने वाले सेलिब्रिटीज की वीडियोस का शेयर होना,  फिर प्लाज्मा डोनेशन की पिक्चर्स का शेयर होना। उसी तरह अब सेलिब्रिटीज की वैक्सीनेशन के बाद की फोटोस और वीडियोस का वायरल होना।

एक्टर्स की वैक्सिनेशन के बाद की वायरल वीडियो पर नाराज़ हुई नेगी

Advertisment

आशा नेगी ने बताया कि आप वैक्सीनेशन के बाद सेलिब्रिटीज की वीडियो और पिक्चर्स होना आम बात हो गई है। इसके पीछे इंटेंशन भले ही अवेयरनेस चलाने की हो लेकिन कहीं ना कहीं है मुझे परेशान करता है। कई सेलिब्रिटीज ने इसे एक ट्रेंड बना दिया है।

आशा का सोशल मीडिया पर गुस्सा

Advertisment

पिछले महीने आशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, टू ऑल द एक्टर्स हु आर अपलोडिंग देयर वैक्सीनेशन वीडियोस...यार अवेयरनेस के लिए ठीक है बट प्लीज इतनी ओवर एक्टिंग मत किया करो, बहुत अनाेईंग हो जाता है।"

इस बात को बताते हुए आशा नेगी हंसने लगी और कहा," मुझे महसूस हुआ तो मैंने पोस्ट कर दिया जबकि हर कोई जानता है कि मैंने इसे क्यों शेयर किया। वो कहीं ना कहीं काफी अनोइंग हो जाते हैं ।"
Advertisment


इसी के साथ आशा कहती हैं," मेरे फ्रेंड्स को मेरे नेचर के बारे में सब पता है और इसलिए वे इस बात को समझ गए। कई बार मैं सोचती हूं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। मेरा पहला रवैया होता है कि लोगों को यह सब करना छोड़ देना चाहिए।"
Advertisment

आशा नेगी को रियलाइज हुई ज़रूरी बात


31 वर्षीय आशा नेगी ने कहा," इट्स ओके अगर यह लोगों को खुश करता है। लोगों को जो करना है वह करना चाहिए। वैसे भी एवरी बॉडी इज़ गोइंग क्रेज़ी इन दीस टाइम्स।"
Advertisment

हालांकि आशा नेगी ने भी वैक्सीनेशन करा लिया है पर उन्होंने इसकी पिक्चर सोशल मीडिया पर डालना जरूरी नहीं समझा।

आशा नेगी को आखिरी बार उनके हाल ही के एक वेब शो , ख्वाबों के परिंदे " में देखा गया था।
एंटरटेनमेंट