/hindi/media/media_files/bQIhbHM5z4o1ycI0XXga.png)
Asia Cup 2023 Nepali Singer Mesmerizes with Her Voice At The Opening Ceremony (Image Credit: Latest LY)
Asia Cup 2023: 2023 का एशिया कप 16वा संकरण हैं जिसमे मैच वन डे इंटरनेशनल के रूप मे खेला जायगा। यह पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा मिलकर आयोजित किया गया हैं। इसमे 6 टीम भाग ले रही हैं। भाग लेने वाली टीम हैं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल। यह 30 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। यह पहला एशिया कप है जो कई देशों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे।
Asia Cup 2023: नेपाली सिंगर ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हुई और पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान मे खेला गया। खेल की शुरुआत उद्घाटन समारोह से हुई जहां नेपाल की मशहूर गायिका त्रिशला गुरुंग ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया। काफी लोगों ने गायिका की तारीफ की और वह सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। क्रिकेट के प्रशंसक ने गायिका के पहनावे की भी तारीफ की। त्रिशला गुरुंग ने सफेद साड़ी पहनी थी और लाल चूड़ियों के साथ लुक को पूरा किया, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए। ‘नेपाली सिंगर’ अब सोशल मीडिया मे काफी ट्रेंडिंग हैं और उद्घाटन के दौरान उनकी आकर्षक उपस्थिति की भी काफी प्रशंसा हो रही है।
आखिर कौन हैं त्रिशला गुरंग?
त्रिशला गुरंग एक नेपाली गायिका हैं और वह रियलिटी शो "द वॉयस अफ नेपाल सीजन 3" की कोच भी रही हैं। वह नेपाल संगीत उद्योग की एक युवा संगीतकार, गायिका और गीतकार हैं। उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत 2007 में की और उनका पहला गाना "दैबा जानोस" 2007 में आया।