Assam Girl Abused For Wearing Jeans: असम की लड़की को जीन्स पहनने पर किया गया परेशान, दुकानदार ने धक्के देकर बाहर निकाला

author-image
Swati Bundela
New Update

Assam Girl Abused For Wearing Jeans: असम की लड़की को जीन्स पहनने पर किया गया परेशान, दुकानदार ने धक्के देकर बाहर निकाला

Advertisment

इस एरिया के एसपी लेना डोली का कहना है कि लड़की ने कम्प्लेन फाइल की है कि यह इनके घर पर इयरफोन लेने के लिए गयी थी क्योंकि यह अपने घर पर भी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। इसके बाद इन लोगों ने इस लड़की को इयरफोन देने से मना कर दिया और कहा कि यह ऐसी लड़की को इयरफोन नहीं देंगे जो बुरखा की जगह जीन्स पहनती है। इन लोगों ने इस लड़की को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं दुकान के ओनर ने लड़की को करेक्टरलेस भी कहा वो भी सिर्फ जीन्स पहनने के कारण से।

पुलिस को मामले के बारे में कैसे पता लगा?


यह मामला 25 अक्टूबर का अहा और जब यह सब हुआ तो इस लड़की ने इन लोगों के खिलाफ लीगल कार्यवाही करने का फैसला किया। यह लड़की अपनी कंप्यूटर एप्लीकेशन से बैचलर्स कर रही है। यह मामले ने तेज़ी जब ही पकड़ी जब 29 अक्टूबर को केस फाइल किया गया।

लड़की के पिता भी इस दुकान पर शिकायत करने के लिए गए थे और वहां पर दुकानदार के लड़के ने लड़की के पिता को खूब पीटा। इस मामले में संजीत रॉय जो कि उस एरिया के पुलिस स्टेशन के इंचार्ज हैं ने बताया कि लड़की वालों के खिलाफ भी इलेक्ट्रॉनिक्स वालों ने कम्प्लेन फाइल की है और कहा है कि लड़की के पिता ने पहले आकर हमला किया था।
न्यूज़