Advertisment

Assam Jeans Girl Case: बुरखा न पहनने लड़की को धक्के देकर दुकानदार ने बाहर निकाला, जानिए मामले से जुड़ी 7 बातें



Advertisment

Assam Jeans Girl Case - यह मामला असम के एक डिस्ट्रिक्ट से सामने आया है। इस जगह दुकानदार ने लड़की को जीन्स पहनने को लेकर कड़ी बातें सुनाई और उसके बाद दुकान से भी बाहर निकाल दिया। एक लड़की को क्या पहनना है यह उसकी खुद की पसंद होती है आप किसी को मजबूर नहीं कर सकते बुरखा पहनने के लिए। जीन्स को लेकर एक बार पहले भी ऐसा मामला सामने आया था जहाँ घर वालों ने लड़की को मार डाला था क्योंकि वो जीन्स और टॉप पहनना चाहती थी।

बुरखा न पहनने पर असम में लड़की को धक्के देकर घर से बाहर निकाला गया, जानिए मामले से जुडी 7 बातें - 

1. यह मामला 25 अक्टूबर का अहा और जब यह सब हुआ तो इस लड़की ने इन लोगों के खिलाफ लीगल कार्यवाही करने का फैसला किया।

Advertisment

2. यह लड़की अपनी कंप्यूटर एप्लीकेशन से बैचलर्स कर रही है। यह मामले ने तेज़ी जब ही पकड़ी जब 29 अक्टूबर को केस फाइल किया गया।

3. इस एरिया के एसपी लेना डोली का कहना है कि लड़की ने कम्प्लेन फाइल की है कि यह इनके घर पर इयरफोन लेने के लिए गयी थी क्योंकि यह अपने घर पर भी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं।

4. इसके बाद इन लोगों ने इस लड़की को इयरफोन देने से मना कर दिया और कहा कि यह ऐसी लड़की को इयरफोन नहीं देंगे जो बुरखा की जगह जीन्स पहनती है।

Advertisment

5. इन लोगों ने इस लड़की को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं दुकान के ओनर ने लड़की को करेक्टरलेस भी कहा वो भी सिर्फ जीन्स पहनने के कारण से।

6. लड़की के पिता भी इस दुकान पर शिकायत करने के लिए गए थे और वहां पर दुकानदार के लड़के ने लड़की के पिता को खूब पीटा।

7. इस मामले में संजीत रॉय जो कि उस एरिया के पुलिस स्टेशन के इंचार्ज हैं ने बताया कि लड़की वालों के खिलाफ भी इलेक्ट्रॉनिक्स वालों ने कम्प्लेन फाइल की है और कहा है कि लड़की के पिता ने पहले आकर हमला किया था।

 



#न्यूज़
Advertisment