Advertisment

आसाम की महिला जरूरतमंद शिशुओं को स्तनपन कराकर बचा रही है उनकी जान

author-image
Swati Bundela
New Update
शिशुओं को स्तनपन - देशभर में जहां कोरोनावायरस के कारण कई शिशु ने अपने परिवार को खो दिया है। वहीं आसाम की एक महिला महामारी के कारण अनाथ हुए छोटे शिशुओं को अपना दूध दान कर जान बचा रही है।

Advertisment

कोन है रोनीता रेखी ?



रोनीता कृष्ण शर्मा, दो बच्चों की मां है वह गुवाहाटी में उन शिशु को अपना दूध दान कर रही है, जिनकी मां का या तो कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया है या वह कोरोना से जूझ रही है।

Advertisment


रोनीता मुंबई बेस्ड सेलिब्रिटी और प्रोडक्शन मैनेजर हैं, जो अपने होम टाउन गुवाहाटी में 2 महीने की बच्ची के साथ रह रही है।

उन्होंने ट्विटर पर क्या कहा ?

Advertisment


उन्होंने ट्विटर पर भी 4 मई को यह साज्ञा किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि किसी भी शिशु को अगर गुवाहाटी में ब्रेस्ट मिलक की जरूरत है तो मैं उनकी मदद करूंगी।

रिचा चड्ढा का इस पर क्या कहना है?

Advertisment


अभिनेता ऋचा चड्ढा ने रोनीता की इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के जरिए उनकी सराहना की है। उन्होंने लिखा कि रेखी ने जब सोशल मीडिया पर एक एसओएस अनुरोध देखा, उसमें लिखा था कि जिन शिशुओं ने अपने मां बाप को खो दिया है उनके लिए ब्रेस्ट मिल्क चाहिए। उन्होंने उन शिशुओं के लिए आगेेेेे आकर उनकी मदद की। दिल्ली  में COVID-19 से अपनी मां को खोने वाले नवजात शिशु के लिए मां के दूध के लिए अनुरोध किया गया था। उसी वक्त उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए एक संदेश दिया कि अगर गुवाहाटी में किसी नवजात शिशु को इसकी आवश्यकता होगी तो उसे अपना दूध दान करने में खुशी होगी।



रोनीता ने साझा किया कि उनके पति मोहसिन रेखी साथ उनके भाई ने इंटरव्यू लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि और लोग भी इस सर्विस के बारे में जान सकें।
Advertisment




रेकी ने दूसरी स्तनपान कराने वाली
Advertisment
महिलाओं से अनुरोध किया कि वह भी आकर ऐसे शिशुओं की मदद करें।



शिशुओं को स्तनपन
न्यूज़
Advertisment