ममता बनर्जी के पैर में आई चोट, अस्पताल में चल रहा है इलाज

author-image
Swati Bundela
New Update
attack on Mamta Banerjee news in hindi 

खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चोट के पीछे साजिश बताई। और कहा - ''मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। और कार का दरवाजा जोर से मेरे पैर में लग गया।''
Advertisment

मौके पर मौजूद एक स्टूडेंट ने ANI को बताया - ''लोगों की भीड़ जमा थी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने के लिए। और जब वो निकल रही थी तो वो नीचे गिर पड़ी और इससे उनकी गर्दन और पैर में चोट लग गई। उनको किसी ने धक्का नहीं दिया, लोग बस उन्हें देखने के लिए खड़े थे। कार भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी।'' attack on Mamta Banerjee news in hindi 
attack on mamta banerjee