Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया प्रतिबंध: कौन-कौन से देशों ने बनाए ऐसे कानून?

ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंध की योजना है। जानें कौन-कौन से देशों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया उपयोग पर सख्त कानून बनाए हैं।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Smartphone

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए उपयोगकर्ताओं की उम्र की पुष्टि हेतु बायोमेट्रिक्स और आईडी जैसी तकनीकों का परीक्षण कर रही है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, "मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई माता-पिता और परिवार यह जानें कि सरकार आपके साथ है।" यह कदम उठाने का उद्देश्य है कि बच्चों को सोशल मीडिया से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खतरों से बचाया जा सके।

Advertisment

आइए, जानें किन-किन देशों ने बच्चों को सोशल मीडिया के खतरों से बचाने के लिए नियम बनाए हैं।

बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर नियम लागू करने वाले देश

फ्रांस

Advertisment

फ्रांस में ‘चिल्ड्रन इमेज राइट्स लॉ’ के तहत बच्चों की तस्वीरें बिना उनकी सहमति के सोशल मीडिया पर शेयर करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जुलाई 2023 में लागू हुए इस कानून के अनुसार, 15 साल से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता या अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है। इसका उद्देश्य बच्चों की ऑनलाइन तस्वीरों के दुरुपयोग को रोकना और उन्हें अति-शोषण से बचाना है।

चीन

चीन में साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाबालिगों के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Bilibili और Douyin ने 'यूथ मोड' उपलब्ध करवाया है, जिसमें कंटेंट और समय की सीमा है। 8 से 15 साल के बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम 1 घंटा जबकि 8 साल से कम के बच्चों के लिए केवल 40 मिनट तय किया गया है।

Advertisment

जापान

जापान में Instagram ने किशोरों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। किशोर सिर्फ उन्हीं लोगों को मैसेज कर सकते हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं। 13 से 17 साल के बच्चों के माता-पिता को सोशल मीडिया पर बिताए समय और बातचीत की जानकारी मिलती है। जापान की नेशनल पुलिस एजेंसी के अनुसार, 18 साल से कम उम्र के 1,600 से अधिक बच्चे सोशल मीडिया से जुड़े घटनाओं में शामिल पाए गए हैं।

अमेरिका

Advertisment

अमेरिका में बिना माता-पिता की सहमति के 17 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट को समाप्त किया जा सकता है। न्यूयॉर्क में नया कानून भी लागू किया गया है, जिसमें बच्चों के सोशल मीडिया फीड पर आने वाले एल्गोरिदम के उपयोग पर प्रतिबंध है। इसके साथ ही अभिभावकों को फीड को क्यूरेट करने का अधिकार है और वे 12 से 6 बजे तक के समय में नशे की तरह आकर्षक कंटेंट के नोटिफिकेशन को बंद भी कर सकते हैं।

रूस

रूस में एक बिल पास किया गया है जिसमें सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले यूजर्स को अपनी उम्र साबित करने के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी है। इस कानून में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही, इसका उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से बिना अनुमति के सार्वजनिक सभाओं के आयोजन को रोकना भी है।

Social Media break #Social media Social Media Impact Social Media Addiction
Advertisment