Advertisment

Baba ka Dhaba मालिक कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

author-image
Swati Bundela
New Update
80 साल के बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने वीरवार की रात को खुदकुशी का प्रयास किया। अब उन्हें नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,अभी उनकी हालत नाज़ुक़ बनी हुई है।

Advertisment

आर्थिक तंगी से परेशान हो कर कांता प्रसाद ने की खुदखुशी की कोशिश



रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांता प्रसाद की पत्नी ने बताया कि उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया क्योंकि वह अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर तनाव में थे। कांता प्रसाद इस समय भारी कर्ज में हैं। उनकी पत्नी ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में जो रेस्टोरेंट खोला उसका किराया 1 लाख रुपये है और वे हर महीने करीब 30,000 रुपये कमा रहे थे। कांता प्रसाद अपने कर्ज को चुकाने के लिए चिंतित थे।

Advertisment

गौरव वासन के एक YouTube वीडियो से हुए थे फेमस



कांता प्रसाद पिछले साल गौरव वासन के एक YouTube वीडियो के ज़रिये बेहद फेमस हुए थे। वीडियो में कांता अपनी कम कमाई और गरीबी के बारे में बता रहे थे। वो वीडियो देखने के बाद कुछ ही वक़्त में उनके पास ग्राहकों और मदद करने वालो की लाइन लग गई थी। हालांकि कांता प्रसाद ने बाद में गौरव वासन पर उनको मिले डोनेशन में हेर फेर का आरोप लगाया था।

Advertisment


उन्होंने डोनेशन के पैसे से एक बड़ा रेस्टॉरेंट खोला था। प्रसाद ने नया रेस्टॉरेंट खोलने के लिए 5 लाख रुपये का निवेश किया और तीन कर्मचारियों को काम पर रखा। लॉकडाउन के कारण रेस्टॉरेंट में उन्हें भारी नुक्सान हुआ ,जिस वजह से उन्होंने रेस्टॉरेंट बंद करदिया।

रेस्टॉरेंट बंद करने के बाद कांता प्रसाद अपने पुराने "बाबा का ढाबा" पर वापस आ गए थे

Advertisment


कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में अपने रेस्टॉरेंट के सफल नहीं होने के बाद पुराने ढाबे में वापस आ गए थे। हालांकि उन्होंने मीडिया को बताया कि रेस्टॉरेंट न चल पाने के कारण उन्हें भारी नुक्सान हुआ है।

कांता प्रसाद ने गौरव वासन से मांगी माफ़ी



कुछ दिनों पहले, प्रसाद ने हाथ जोड़कर कहा था कि गौरव वासन चोर नहीं था और मै उनसे माफ़ी मांगता है। उनकी यह माफ़ी की वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुई थी। प्रसाद ने कहा कि उनके बारे में दुर्भावनापूर्ण बातें कहना गलत था, उन्होंने कहा, "मैंने यह कहकर गलती की कि 'मैंने उन्हें फोन नहीं किया लेकिन उन्होंने खुद हमसे संपर्क किया,' मैं माफी मांगना चाहता हूं।"
Advertisment