Bachchan Pandey Song Released: बच्चन पांडेय फिल्म का "Sare Bolo Bewafa" गाना रिलीज़ हुआ

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

एक्टर अक्षय कुमार और कृति सनोन की फिल्म बच्चन पांडेय जल्द ही थिएटर में इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। बच्चन पांडे अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसके पोस्टर रिलीज़ होने के बाद फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म का कुछ दिन पहले ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गाया था और अब सांग भी रिलीज़ कर दिया गाया है। यह फिल्म एकदम जंगली और पागलपंती वाली फिल्म है। इस फिल्म का "Sare Bolo Bewafa" गाना आज रिलीज़ हुआ है।

अक्षय कुमार ने नए सांग के बारे में क्या लिखा?

यह सांग बी प्राक ने गाया है और टी सीरीज ने प्रोडूस किया है। इस सांग को अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया और लिखा "अब दिल टूटने की गूंज सबको सुनाई देगी, क्योंकि सारे जोर से बोलेंगे #Bewafa। इस सांग में अक्षय कुमार खुद डांस कर रहे हैं और इनके साथ अरशद वारसी और कृति सनोन भी डांस कर रही हैं।

Advertisment

बच्चन पांडेय फिल्म किस बारे में है?

इस फिल्म में अक्षय कुमार “बच्चन पांडे” के किरदार में है जो एक बेहरेहम गुंडा है और जैकलिन फर्नांडेज “सोफी” यानि बच्चन पांडे की मेहबूबा का रोल प्ले कर रही है। फिल्म में कृति सेनन “मयरा दिवेकर” का रोल निभा रही है जो बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है। अरशद वारसी(विशु) मयरा का साथ देने के लिए जाते है। वहीं बच्चन पांडे के साथी है – कांडी (प्रतीक बब्बर), पेंडुलम(अभिमन्यु सिंह), भावेश बाबू(पंकज त्रिपाठी), बुफरिया चाचा(संजय मिश्रा) आदि। ट्रेलर में बच्चन पांडे को किलर व रावण कहा गया है जिसका सिर्फ दिल ही नहीं आंख भी पत्थर की है।

यह फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म “Jigarthanda” का रीमेक है। वह तमिल फिल्म भी साउथ कोरियन मूवी “ए डर्टी कार्निवाल” से इंस्पायर्ड है। इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे है और साजिद नाडियवाला प्रोडूस कर रहे है।

Advertisment

अक्षय के अनुसार इस करैक्टर में पेंट शॉप से ज़्यादा शेड्स है। बच्चन पांडे आपको हँसाने, रुलाने, डराने के लिए आ रहा है। यह शुक्रवार, 18 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है ।



Advertisment




Advertisment



Advertisment

एंटरटेनमेंट न्यूज़