Bachchan Pandey Trailer Released: बच्चन पांडे का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जैकलीन और अक्षय कुमार का रोमांटिक पोस्टर भी रिलीज़ हुआ

author-image
Swati Bundela
New Update


Bachchan Pandey Trailer Released: बच्चन पांडे अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसके पोस्टर रिलीज़ होने के बाद फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। पोस्टर में इसके ट्रेलर रिलीज़ होने की डेट पहले से ही तय कर दी थी जो है- 18 फरवरी यानि के आज, क्योंकि आज साजिद नाडिवाला का जन्मदिन भी है। ट्रेलर की रिलीज़ से कुछ घंटे पहले ही जैकलीन और अक्षय कुमार का रोमांटिक और टशन से भरा पोस्टर भी रिलीज़ हुआ है।

Advertisment

Bachchan Pandey Trailer Released: बच्चन पांडे की स्टोरी और ट्रेलर क्या है?

यह फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म "Jigarthanda" का रीमेक है। वह तमिल फिल्म भी साउथ कोरियन मूवी "ए डर्टी कार्निवाल" से इंस्पायर्ड है। इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे है और साजिद नाडियवाला प्रोडूस कर रहे है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार "बच्चन पांडे" के किरदार में है जो एक बेहरेहम गुंडा है और जैकलिन फर्नांडेज "सोफी" यानि बच्चन पांडे की मेहबूबा का रोल प्ले कर रही है। फिल्म में कृति सेनन "मयरा दिवेकर" का रोल निभा रही है जो बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है। अरशद वारसी(विशु) मयरा का साथ देने के लिए जाते है। वहीं बच्चन पांडे के साथी है - कांडी (प्रतीक बब्बर), पेंडुलम(अभिमन्यु सिंह), भावेश बाबू(पंकज त्रिपाठी), बुफरिया चाचा(संजय मिश्रा) आदि। ट्रेलर में बच्चन पांडे को किलर व रावण कहा गया है जिसका सिर्फ दिल ही नहीं आंख भी पत्थर की है।

Advertisment

इस फिल्म के ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुआ लिखा है- "धूम धड़ाका, रंग पटाखा, आओ बना लो टोली इस बार बच्चन पांडे ला रहे है होली पर गोली!!" इसके साथ स्टार्स जैकलीन, कृति, अरशद वारसी ने भी ट्रेलर अलग अलग कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज़ कर दिया है।

अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म के पोस्टर भी रिलीज़ कर चुके है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। अक्षय के अनुसार इस करैक्टर में पेंट शॉप से ज़्यादा शेड्स है। बच्चन पांडे आपको हँसाने, रुलाने, डराने के लिए आ रहा है। यह शुक्रवार, 18 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है ।








न्यूज़ एंटरटेनमेंट