Advertisment

वार्षिक AIFF अवॉर्ड्स की विजेता बनीं बाला देवी और मनीषा कल्याण

author-image
Swati Bundela
New Update
हाल ही में इंडिया विमेन फॉरवर्ड की बाला देवी सत्र 2020 - 2021 की AIFF विमेन फुटबॉलर का खिताब जीता है और साथ में मनीषा कल्याण ने भी AIFF विमेन का इमर्जिंग फुटबॉलर का खिताब जीता है और भारत  का नाम रोशन किया।

Advertisment

विजेता बनने पर बोलीं बाला देवी



विजेता घोषित होने और पुरस्कार जीतने पर 31 वर्षीय बाला देवी ने कहा," मैं बहुत खुश हूं इस खिताब को जीतकर। AIFF और मेरे सभी फैंस को मुझे सपोर्ट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । मैं अपने सभी कोच का भी धन्यवाद अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे रेंजर्स के क्लब में और नेशनल टीम में मदद की और साथ ही आज तक मुझे ट्रेन करने वाले सभी कोचेस को मैं शुक्रिया अदा करती हूं। एक बड़ा धन्यवाद मेरी फैमिली और मेरे सभी टीममेट्स को जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया।"

Advertisment


उन्होंने आगे बताया ," मैं पिछले साल लॉक डाउन से पहले स्कॉटलैंड पहुंची थी जिसके बाद वहां नई जगह पर खुद को ऐसी परिस्थितियों में एडजस्ट करना मेरे लिए काफी मुश्किल था। पर मेरे कोचेस और टीममेट की मदद से में उन चीज़ो पर अच्छे से फोकस कर पाई जो मेरे लिए ज्यादा जरूरी थीं और खुद को मेंटली और फिजिकली फिट कर पाई।

Advertisment


बाला देवी पहली महिला भारतीय फुटबॉलर हैं जिन्होंने यूरोप में एक प्रोफेशनल कॉन्ट्रकैट साइन किया है।

Advertisment

19 वर्षीय मनीषा कल्याण ने खिताब जीतकर की मीडिया से बात



19 वर्षीय मनीषा कल्याण जो कि फॉरवर्ड भी हैं, ने वुमन इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर में पहली बार में अपना नाम बना लिया है और उसके बाद उन्होंने इस खिताब के मिलने पर खुशी जाहिर की।

Advertisment


उन्होंने कहा, " थैंक यू AIFF जो आपने मुझे चुनाव एक इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए। यह अवार्ड मुझे मेरी टीम के प्रति निष्ठा से काम करने के लिए प्रेरित करता है और अपने हर गोल को अचीव करने के लिए मजबूती देता है।"



AIFF के द्वारा अवॉर्ड्स से सम्मानित होने पर दोनों ही महिला खिलाड़ी बाला देवी और मनीषा कल्याण ने भारत का नाम खूब रोशन किया।
न्यूज़
Advertisment