Advertisment

BCCI Equal Pay: BCCI ने लिया फैसला! महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगा बराबर वेतन

author-image
Swati Bundela
New Update
Women Cricket Team

आज गुरुवार 27 अक्टूबर को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यह बताया है कि अब से बीसीसीआई द्वारा महिला व पुरुष खिलाड़ियों को बराबर वेतन दिया जाएगा। शाह ने बताया है कि बोर्ड ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बीच के वेतन के भेदभाव को कम करने और जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है। अब से हर मैच के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी वही वेतन दिया जाएगा जो आज तक पुरुष खिलाड़ियों को मिल रहा था। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर के जरिए दो ट्वीट करके दी है। साथ ही बीसीसीआई सचिव ने यह भी बताया है कि प्रत्येक मैच फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों को कितना वेतन दिया जाएगा।

Advertisment

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी -
जय शाह ने अपना पहला ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव को दूर करने के लिए अपना पहला कदम उठा लिया है। हम अपनी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी पे इक्विटी पॉलिसी लागू कर रहे हैं। क्योंकि अब हम लैंगिक समानता के नए युग में प्रवेश कर रहे है इसलिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए मैच की फीस अब एक समान होगी।"

अपने दूसरे ट्वीट में शाह ने लिखा, "अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर ही हर मैच की फीस दी जाएगी। जो कि टेस्ट क्रिकेट के लिए 15 लाख, वनडे क्रिकेट के लिए छह लाख और T20 क्रिकेट के लिए तीन लाख है। महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए पे इक्विटी स्कीम लागू करना मेरा वादा था और इसके लिए मैं अपैक्स काउंसिल को भी धन्यवाद करता हूं।"

बहुत जरूरी है यह ऐतिहासिक फैसले-
हमारे देश में ऐसे फैसले लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि महिलाओं को भी उनकी मेहनत के लिए उतना श्रेय और वेतन मिलना चाहिए जितना कि पुरुषों को दिया जाता है। महिलाओं को अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए बहुत लंबा वक्त हो गया है और आज के इस समय में हम जेंडर इक्वलिटी के एक नए दौर की और प्रवेश कर रहे हैं, जहां पर किसी भी काम में मिलने वाले वेतन के प्रति इसलिए भेदभाव नहीं होना चाहिए कि उसे किस सेक्स या जेंडर के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे फैसले बहुत ही प्रेरणादायक है और यह महिलाओं को काफी उत्साहित और प्रोत्साहित करने वाले हैं।

BCCI
Advertisment