Advertisment

'भाभीजी घर पर है' कॉमेडी शो को मिली नयी अनीता भाभी : नेहा पेंडसे ने ली सौम्या टंडन की जगह

author image
Swati Bundela
06 Jan 2021
'भाभीजी घर पर है' कॉमेडी शो को मिली नयी अनीता भाभी : नेहा पेंडसे ने ली सौम्या टंडन की जगह
टेलीविजन के हिट कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की भाभीजी सौम्या टंडन को रिप्लेस किया जा रहा है ,अब उनकी जगह शो में नेहा पेंडसे नज़र आएगी। सौम्या ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि वह शो छोड़ रही हैं . चार महीने की तलाश के बाद, आखिरकार नेहा पेंडसे ने ली सौम्या टंडन की जगह.

Advertisment


खबरों के मुताबिक़ पिछले साल सितंबर के अंत में, ऐसी अफवाहें थीं कि  मेकर्स ने अनीता भाभी के रोल के लिए पेंडसे को अप्प्रोच किया है। लेकिन नेहा पेंडसे ने इन अटकलों पर रोक लगते हुए कहा कि “नहीं, मुझे गोरी मेम का किरदार निभाने के लिए भाबीजी घर पर हैं की तरफ से कोई ऑफर नहीं आया है। इसलिए मैं शो नहीं कर रही हूं। मुझे बेनिफर कोहली के साथ फिर से काम करना अच्छा लगेगा लेकिन फ़िलहाल मैं शो नहीं कर रही हूं। ” लेकिन अब सीरियल में उनका रोल कन्फर्म हो गया है।

सौम्या टंडन की शो छोड़ने पर प्रतिक्रिया

Advertisment


टंडन ने शो छोड़ने के तुरंत बाद अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए थैंक्यू मैसेज लिखा। उन्होंने अपने शो की इस खूबसूरत सफर को डिस्क्राइब करते हुए सबको शुक्रिया कहा। सौम्या ने भाभीजी घर पर है की पूरी टीम को धन्यवाद करते हुए अपना आभार व्यक्त किया।



इससे पहले,
Advertisment
इंटरव्यू में, टंडन ने बताया कि "शो छोड़ने का मेरा ये निर्णय “impractical” है , मैं एक ऐसे शो में हूँ जो एस्टाब्लिशड है ,और मेरी स्टेबल जॉब है "। सौम्या 5 साल से इस शो का हिस्सा थी इसलिए सौम्या अब कुछ नया नया करना चाहती है। उन्होंने कहा "फिक्स काम करना और पैसे कमाना ज्यादा exciting नहीं होता , मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स करना चाहती हूँ जहा एक एक्टर के रूप में मैं ग्रो करू "



टंडन ने शो छोड़ने का रीज़न देते हुए कहा कि,
Advertisment
"मैं 'भाबी जी' की पूरी टीम को मिस करूंगी।", लेकिन मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से खुद को बाहर निकालना होगा और लाइफ में नयी मुश्किलों का सामना करना होगा"

कौन है नेहा पेंडसे?

Advertisment


पेंडसे 'Excuse Me Madam' शो में लीड रोल निभा चुकी है। उन्हें आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में देखा गया था, यह फिल्म इस साल रिलीज़ हुई थी जिसमें दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख, मनोज बाजपेयी और करिश्मा तन्ना थे। वह रियलिटी शो बिग बॉस 12 का भी हिस्सा थीं और कई मराठी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी है।

पढ़िए :एरियाना ग्रांडे ने डाल्टन गोमेज़ के साथ अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की

Advertisment
Advertisment