/hindi/media/post_banners/xefYXkLR2Q2aO41m9sz1.png)
Bhojpuri Actress Rani Chaterjee: दिवाली की धूम में सभी लोग डूबे हुए हैं, ऐसे में बड़े फ़िल्मी और टीवी सितारे भी अपने अपने सोशल मीडिया पर दिवाली सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर करने में बिजी हैं। लेकिन हाल ही में कल के दिवाली सेलिब्रेशन की वीडियो जो कि भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। वो वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। दरअसल वीडियो में रानी के साथ पटाका जलाते समय एक हादसा होते-होते बचा।
Bhojpuri Actress Rani Chaterjee: दिवाली में बड़ा हादसा होते होते बची एक्ट्रेस
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कल दिवाली का त्यौहार अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने घर पर मनाया। ऐसे में रानी ने अपने सोशल मीडिया पर खूब स्टोरीज शेयर करी। रानी चटर्जी ने घर पर दिवाली तो मनाई ही साथ ही काफी पटाखे भी छुड़ाए। इसी बीच रानी के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक्ट्रेस के साथ हुआ ये हादसा वीडियो में कैद हो गया, जिसे रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करके बाकी लोगों को पटाखों से सेफ रहने की हिदायत दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक्ट्रेस फुलझरी ले कर एक अनार को जलने जा रहीं थी कि अचानक से अनार बम की तरह फुट पड़ा। जब अनार फता उस वक़्त रानी पटाखे के काफी करीब थीं, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक्ट्रेस फुलझरी ले कर एक अनार को जलने जा रहीं थी कि अचानक से अनार बम की तरह फुट पड़ा। जब अनार फता उस वक़्त रानी पटाखे के काफी करीब थीं, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। Click Here
एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए इस छोटे से हादसे का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि, कल यह हुआ। मैं और सैमी तो गए, पर प्लीज बी सेफ दोस्तों।" अपने इस हादसे की बदौलत रानी ने अपने सभी फैंस को दिवाली में पटाखों के साथ ज्यादा सतर्क रखने को कहा और ये रिक्वेस्ट की सभी दिवाली में पटाखों से सावधान रहें।
वैसे बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी पॉपुलर एक्ट्रेस, रानी चटर्जी अक्सर ही सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है। रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं सेलिब्रिटीज में से एक हैं। रानी के फॉलोवर्स भी उनकी पोस्ट और स्टोरीज को काफी पसंद करते हैं। इसीलिए दिवाली कि ये वीडियो पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही वायरल हो गयी। महज कुछ ही घंटों में वीडियो पर दस हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके थे और एक दिन में वीडियो में करीब 150 से ज्यादा कमेंट आ चुके थे।