सैफ अली खान के 51st बर्थडे पर Bhoot Police Film का टीज़र रिलीज़ हुआ

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


Bhoot Police Film - आज के दिन 16 अगस्त को सैफ अली खान अपना बर्थडे बनाते हैं। इस बार यह अपना 51st बर्थडे बना रहे हैं। इस फिल्म में कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज हैं जैसे कि यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन कपूर हैं। यह फिल्म का टीज़र आज आउट हो गया है और इसका ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।

Advertisment

Bhoot Police Film कब रिलीज़ होगी?

Bhoot Police Film के लिए लोग बहुत समय से इंतज़ार कर रहे थे और अब फाइनली इसका टीज़र लांच हो गया है। इस फिल्म को अभी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा और इसकी रिलीज़ डेट 17 सितम्बर को फाइनल की गयी है।

इस फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में मुख्या किरदारों में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज, जावेद जाफरी और अर्जुन कपूर हैं। इसके बाद अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का वेट कर रहे हैं।

Advertisment

Bhoot Police Film किस बारे में है?

Bhoot Police Film भूतों के बारे में है। टीज़र से जहाँ तक समझ आता है इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भूत पकड़ने वाले का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में सैफ और अर्जुन, विभूती और चिरौंजी का रोल निभा रहे हैं। यह इस फिल्म में एक वैन में दिखते हैं और जंगल वगेरा से निकलते हुए भूत पकड़ते हैं।

यह एक हॉरर कॉमेडी टाइप की फिल्म है और इसका टीज़र शेयर करते हुएयामी गौतम ने लिखा है "बजेगा भूतों का बैंड जब आएंगे विभूति और चरौंजी इन द वैन। इस फिल्म की शूटिंग 2020 में नवंबर में चालू हुई थी वो भी हिमाचल प्रदेश में । पहले इसको थिएटर में रिलीज़ करने का सोचा गया था लेकिन अब कोरोना के कारन इसको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की रिलीज़ डेट 17 सितम्बर को फाइनल की गयी है और इसके लिए सभी फैंस वेट कर रहे हैं। 

Advertisment

 

 

 

Advertisment

 

न्यूज़