वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 के अवसर पर भूमि पेडनेकर ने कहा हम स्वार्थी हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


हमारे आसपास हम लोग अपने पर्यावरण को किसी न किसी प्रकार हानि तो पहुंचाते ही हैं और यह बात हम सभी मन ही मन में जानते भी हैं लेकिन कई बार हम इन बातों को स्वीकार करने की बजाय इन पर अलग अलग बेतुकी टिप्पणियां करना शुरू कर देते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई सारे विख्यात लोग मौजूद हैं जो नेचर को लेकर अपने फैंस को जागरूक करने की कोशिश करते हैं। उसी प्रकार से 28 जुलाई को वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 पर भूमि पेडनेकर ने बहुत जरूरी बात अपने फैंस को बताई।

Advertisment

वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 पर भूमि पेडनेकर ने कहा इंसानों को स्वार्थी

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहां कि यह उन सभी आने वाले बच्चों और नौजवानों के साथ अन्याय होगा कि जो चीजें हमने अपनी जिंदगी में देखी वे उन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वे हमारी तरह साफ हवा में सांस नहीं ले पाएंगे साफ पानी नहीं पी पाएंगे और ना ही हमारी तरह नेचर को इंजॉय कर पाएंगे। 

भूमि पेडनेकर एक क्लाइमेट वॉरियर भी हैं 

एक क्लाइमेट वॉरियर के तौर पर भूमि पेडनेकर वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे 2021 पर इस बात से चिंतित हैं कि हम किस तरीके से अपने प्लेनेट को ट्वीट करते हैं और किस तरीके से अपने प्लानेट को बहुत ही नुकसान पहुंचाते हैं।

Advertisment

वर्ल्ड का नेचर कंजर्वेशन डे 2021 के अवसर पर भूमि ने बताया कि वह यह विश्वास रखती हैं कि हमारी जनरेशन को अपने प्लेनेट को रीजेनरेट और रिस्टोर करने की जरूरत है।

क्यों ज़रूरी है प्लैनेट को बचाना ?

" हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमने अपने प्लेनेट को कंट्रोल से बाहर कर दिया है। अगर आपने आस-पास हो रही चीजों को देखेंगे जर्मनी में होने वाले फ्लैश फ्लड, महाराष्ट्र और चाइना में होने वाले तूफान और बाढ़ यह सब बुरा है। यूएस में लगने वाली आग, कनाडा में हीट वेव यह सब हमें समझना होगा कि हमने अपने प्लैनेट को नुकसान पहुंचा कर खुद को ही नुकसान पहुंचाया है और इस तरह हमारी फ्यूचर जेनरेशंस को कुछ भी अच्छा नहीं मिलेगा", भूमि पेडनेकर ने चेतावनी देते हुए बताया।  

भूमि पेडनेकर ने बहुत ही सरल शब्दों में यह बताया कि अगर हम ऐसे ही अपने प्लेनेट को नुकसान पहुंचाते रहेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी, बच्चों और नौजवानों को हमारे जैसा जीवन बिल्कुल नहीं मिलेगा। 

Advertisment





न्यूज़ एंटरटेनमेंट