Advertisment

भूमि पेडनेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में 550 गरीब परिवारों को खाना खिलाने का संकल्प लिया

author-image
Swati Bundela
New Update
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने न केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को झकझोर के रख दिया है । उनकी मृत्यु के दो सप्ताह बाद भी कोई इस दुःख से उबर नहीं पाया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जिन्हें 'सोनचिरैया' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ देखा गया था, ने सुशांत को श्रद्धांजलि के रूप में गरीब परिवारों को भोजन प्रदान करने का संकल्प लिया। अपने सोशल मीडिया पे ये जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने बताया की वो 'एक साथ - द अर्थ फाउंडेशन' की मदद से ये करने वाली हैं ।
Advertisment


इंस्टाग्राम नोट



भुमी ने इंस्टाग्राम पर लिखते हुए सबको बताया , "सुशांत सिंह राजपूत की याद में, मैं 'एक साथ फाउंडेशन' की मदद से 550 गरीब परिवारों को खाना खिलाने की प्रतिज्ञा करती हूं। आइए सभी के प्रति दया और प्रेम दिखाएं।"
Advertisment




भूमि ने पहले उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और सोनचिरैया के सेट से उनके साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस, मेरे दोस्त शॉकेड एंड हार्ट ब्रोकन।  अभी भी विश्वास नहीं हो रहा सितारों को साथ देखने से लेकर हमारी एंडलेस चैट्स तक मैं तुम्हे वहां सबके साथ चमकते हुए देखूंगी क्यूंकि तुम सच में एक सितारे हो और हमेशा रहोगे, मेरे प्यार एसएसआर  "उन्होंने 'काई पो चे' अभिनेता के लिए एक सुंदर और लंबी पोस्ट भी शेयर की थी।

Advertisment


और पढ़िए: कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की

Advertisment

"सुशांत सिंह राजपूत की याद में, मैं 'एक साथ फाउंडेशन' की मदद से 550 गरीब परिवारों को खाना खिलाने की प्रतिज्ञा करती हूं। आइए सभी के प्रति दया और प्रेम दिखाएं।" - भूमि।



उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करके अभिनेता की अंतिम फिल्म 'दिल बेखर' का प्रमोशन किया। यह फिल्म 24 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।

Advertisment


जिन्हे नहीं पता, सुशांत को 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। उनकी आत्महत्या सभी के लिए सदमे की तरह आई।



और पढ़िए: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखा उनके नाम एक आखिरी पोस्ट
इंस्पिरेशन
Advertisment