New Update
बिग बॉस 15 में आने के लिए कंटेस्टेंट्स को कितने रुपए दिए गए हैं ? Big Boss 15 Contestants Pay List
इस शो को होस्ट सलमान खान करते हैं और वो इस बिग बॉस सीजन 15 को पूरा होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपए ले रहे हैं। कंटेस्टेंट्स में अगर देखा जाए तो जय भानुशाली को सबसे ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं। इनको एक हफ्ते के 11 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इसके बाद तेजस्वनी प्रकाश को एक हफ्ते के 10 लाख, अफ्सना खान को एक हफ्ते के 10 लाख, करण कुंद्रा को एक हफ्ते के 8 लाख और शमिता शेट्टी को एक हफ्ते के 5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
निशांत भट्ट, प्रतिक सहजपाल, लेशान सहगल और मीशा एयर को एक हफ्ते के 2-2 लाख रुपए दिए जायेंगे। सबसे कम पैसे सिम्बा नागपाल को दिए जा रहे हैं इनकमो एक हफ्ते के 1 लाख रुपए ही दिए जा रहे हैं बल्कि साहिल श्रॉफ को एक हफ्ते के 15 लाख दिए जा रहे हैं।
बिग बॉस OTT के दौरान एक टास्क के दौरान करण ने कंटेस्टेंट को ऑप्शन दिया था कि वो शो को छोड़कर जा सकते हैं। इस टास्क में प्रतीक सहजपाल ने शो को छोड़कर जाने का फैसला लिया था इसके कारण यह बिग बॉस 15 के पहले कन्फर्म सदस्य बने थे। प्रतीक सहजपाल एक बहुत ही फेमस नाम बन चुका है इन्होंने कई फेमस शोज में काम किया है जैसे कि लव स्कूल और ऐस ऑफ़ स्पेस।
बिग बॉस OTT की विनर बनी दिव्या अग्रवाल। निशांत भट्ट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तीसरी पोजीशन पर आयी थी। बिग बॉस OTT को करण जौहर ने होस्ट किया है और विनर को 25 लाख रुपए बने हैं। दिव्या अग्रवाल की जर्नी बिग बॉस में बहुत ही अच्छी रही थी।