Big Boss 15 Winner Tejaswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश ने जीती बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 40 लाख रूपए

author-image
Swati Bundela
New Update


Big Boss 15 Winner Tejaswi Prakash: 29 जनवरी 2022 में बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में होस्ट सलमान खान ने विजेता का नाम घोषित कर दिया है। एक्टर-मॉडल प्रतीक सहजपाल को पिछाड़ते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी और 40 लाख घर ले के जाने वाली तेजस्वी प्रकाश के बारे में आईए जानते है कुछ दिलचस्प बातें।

तेजस्वी प्रकाश की एक्टिंग की शुरआत कैसे हुई?

Advertisment

11 जून 1993 में मराठी म्यूजिकल फैमिली में जन्मी तेजस्वी प्रकाश ने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है। अपने फाइनल ईयर में उन्हें ब्यूटी कंटेस्टेंट जीतने के बाद उन्हें प्रोडक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए ऑफर आया। 2012 में लाइफ ओके के 2012 सीरियल से शुरआत की। फिर वही से उन्होंने एक्टिंग और टेलीविज़न की इंडस्ट्री में कदम रखा। "सवरंगी- जोड़ें रिश्तों के सुर" में रागिनी के किरदार ने बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए अवार्ड मिला और तेजस्वी को पहचान दिलाई।

तेजस्वी ने संस्कार, धरोहर अपनों की, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, , स्विसवाले दुलहनिया ले जाएंगे, करण संगिनी, सिलसिला, बदलते रिश्तो का, शादी हो तो ऐसी, खतरों के खिलाडी सीजन दस आदि सीरियल किए।

तेजस्वी प्रकाश की बिग बॉस की जर्नी कैसी रही?

बिग बॉस में उनका कॉम्पिटिटिव और निडर साइड देखने को मिला जो दर्शको ने काफी पसंद किया। उनकी करण कुंद्रा के साथ जोड़ी बिग बॉस 15 की फैन फेवरेट बन गयी। तेजस्वी का बबली अंदाज़ देखकर बिग बॉस के जंगल थीम में उन्हें तोते का किरदार मिला। तेजसवी का बिग बॉस में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, उन्हें गेम में मास्टरमाइंड कहना उचित रहेगा।

Advertisment

वह एक्टर- मॉडल प्रतीक सहजपाल को पिछाड़ते हुए बिग बॉस में अपनी जीत कायम की। जहां प्रतीक सहजपाल पहले रनर अप रहे वहीं तेजसवी के लवर करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर, शमिता शेट्टी चौथे और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट पाँचवे नंबर पर रहे।


न्यूज़