Big Boss Season 16: बिग बाॅस सीजन 16 का प्रोमो हुआ रिलीज़

Swati Bundela
12 Sep 2022
Big Boss Season 16: बिग बाॅस सीजन 16 का प्रोमो हुआ रिलीज़

बिग बाॅस फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। कलर्स ने शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है। यह बिग बॉस शो का 16वां सीजन होने वाला है। प्रोमो काफी दमदार नजर आ रहा है।

Big Boss Season 16: बिग बाॅस सीजन 16 का प्रोमो हुआ रिलीज़

कलर्स का सबसे चर्चित शो बिग बॉस हर साल नयी थीम के साथ शो में एक नयापन लेकर आता है। इस साल का सीजन एक्वा (aqua) थीम पर आधारित होगा। इस थीम के आधार पर इस सीजन को डिज़ाइन किया गया है। इस साल भी सीज़न के होस्ट सलमान खान ही होंगे। प्रोमो में सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में नज़र आ रहे हैं। प्रोमो में भाईजान कहते हैं कि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे।

जानिए क्या है खास प्रोमो में 

45 सेकेंड के इस प्रोमो की शुरुआत में पुराने सीजन के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की झलक नज़र आती है जिसमें सिद्धार्थ, शहनाज, गौहर खान, हिना खान, तनीषा मुखर्जी, शिल्पा शिंदे दिखते हैं। प्रोमो में इस साल के सीजन की थीम के बारे में बताया गया है। इस बार सीज़न में दिन-रात तक बदल सकते हैं। बिग बॉस हाउस में इस बार ग्रेवेटी तक बदल सकती है। सीज़न की थीम एक्वा है और इस बार शो अंडर वाटर हो सकता है।

Big Boss Season 16: फैंस को है बेसब्री से इंतज़ार 

इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए सीजन 16 काफी भारी होगा क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलने वाले हैं, खुद बिग बाॅस भी इस बार शो का सक्रिय हिस्सा होंगे। शो का प्रोमों काफी मजेदार और दिलचस्प नजर आ रहा है। फैंस को शो का बेसब्री से इंतजार था। अब मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता बढाते हुए सीजन 16 का प्रोमो रिलीज कर दिया है। 
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर सीजन 16 का पहला प्रोमो रिलीज करते हुआ लिखा है :
" इन 15 सालों में सबने खेला अपना-अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही, कलर्स पर।"

कंटेस्टेंट फाइनल लिस्ट अभी बाकी है 

हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट्स की फाइनल सूची जारी नही की गई है लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि इस सीजन में जन्नत जुबैर, विवयन डीसेना, पारमानी नाज, अर्जुन बिजलानी, मुनव्वर फारूखी और अन्य पॉपुलर सेलेब्स नजर आ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस सीजन 16 का अगले महीने अक्टूबर के पहले हफ्ते में ऑन एयर हो सकता है।

अगला आर्टिकल