Bihar: शिक्षिका ने कॉपियों की जांच करते वक्त बनाई रील! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बिहार की एक शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह परीक्षा की कॉपियों की जांच करते हुए इंस्टाग्राम रील बना रही हैं। इस वीडियो से सोशल मीडिया पर शिक्षा के प्रति लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला है।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Bihar Teacher Makes Reels While Checking Exam Papers

Image Credit: X video

Bihar Teacher Makes Reels While Checking Exam Papers: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। इस वीडियो में बिहार की पटना यूनिवर्सिटी (पीपीयू) की एक शिक्षिका को पेपर जांचते समय इंस्टाग्राम रील्स बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर शिक्षिका की इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बिहार में शिक्षिका ने कॉपियों की जांच करते हुए बनाई रील, मचा बवाल

रील्स का जुनून बना परेशानी का सबब

Advertisment

वीडियो की सटीक लोकेशन और समय की पुष्टि तो नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से फैला। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका जवाब की जांच करने की बजाय रील बनाने में व्यस्त हैं। इस मामले को लेकर इतना हंगामा हुआ कि एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई और विभाग द्वारा शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

दो वीडियो हुए वायरल

सोशल मीडिया पर इस शिक्षिका के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। यूजर @BiharTeacherCan द्वारा 26 मई को पोस्ट किए गए पहले वीडियो को 157.9k व्यूज मिले हैं। वीडियो के कैप्शन में हिंदी में लिखा है: "पीपीयू परीक्षा की कॉपियों की जांच करते हुए रील बनाना वायरल, मैडम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।" वीडियो में शिक्षिका मात्र 28 सेकंड में ही कॉपियों की जांच पूरी कर लेती हैं, जबकि वह रील बनाने में ज्यादा ध्यान लगा रही हैं।

पहला वीडियो वायरल होते ही एक अन्य X यूजर @ChapraZila ने 26 मई को ही एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वही महिला अलग कपड़ों और कमरे में दूसरी शिक्षिकाओं के साथ बैठकर रील बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को 461.7k व्यूज मिले हैं और इसके कैप्शन में भी प्राथमिकी दर्ज होने की बात लिखी है। हालांकि, पहले वीडियो की तुलना में इस वीडियो में शिक्षिका रील बनाने में और भी ज्यादा व्यस्त नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर आक्रोश

Advertisment

इन वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर शिक्षा के प्रति लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि शिक्षक इतनी लापरवाही से परीक्षा की जांच कैसे कर सकते हैं और इसका छात्रों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा।

एक यूजर ने कमेंट किया: "जिस बच्चे की यह कॉपी है उसे शायद औसत अंक ही मिले होंगे, उसकी कॉपी का इस्तेमाल रील बनाने के लिए किया गया। हो सके तो आप भी अपना करियर रील्स की तरफ ही मोड़ लें, क्योंकि अब अच्छे विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए पर्याप्त अंक नहीं मिलेंगे।"

एक अन्य यूजर ने लिखा: "स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वह कॉपी को ठीक से देख भी नहीं रही हैं...वह जल्दी से आगे बढ़ रही हैं, उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि लिखा क्या सही है या गलत।"

Advertisment

एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया: "सिर्फ 30 सेकंड में शिक्षिका ने एक छात्र की 3 घंटे की मेहनत का मूल्यांकन कर दिया।" 

Bihar Teacher Exam Papers Reels