Advertisment

बिहार की एक महीला ने बच्चे को तुरंत जन्म देने के बाद 10वी की परीक्षा दी

बिहार के बांका जिले की रहने वाली रुकमणी कुमारी ने बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी। आपको बता दें की रुकमणी कुमारी 22 वर्षीय बांका जिले की रहने वाली हैं। जानें अधिक इस न्यूज़ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Cosmatic Surgery

Bihar News

Bihar News: कहते हैं ना यदि आपको कोई चीज दिल से करना हो तो कितनी भी बाधाएं क्यों ना आ जाएं आप उस कार्य को बखूबी कर सकते हो। इसी चीज का उदाहरण देती है बिहार के बांका जिले की रुकमणी कुमारी आइए जानते हैं क्या है मामला।

Advertisment

बिहार के बांका जिले की रहने वाली रुकमणी कुमारी ने बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी। आपको बता दें की रुकमणी कुमारी 22 वर्षीय बांका जिले की रहने वाली हैं। जब रुक्मणी कुमारी से बात के बारे में पूछा गया तब रुक्मणी ने कहा कि वह हमेशा अपनी शिक्षा को पूरा करना चाहती हैं और अपनी लिए एक अच्छी नौकरी हासिल करना चाहती हैं।

Labour Pain And Examination

आपको बता दें कि मंगलवार को रुकमणी कुमारी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा की गणित की परीक्षा दी थी और उसी दिन रात से उनको लेबर पेन शुरू हो गया था। लेकिन वह अगले दिन अपनी परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी और वह इस कारण 3 घंटे पहले परीक्षा हॉल भी पहुंच गईं। रुकमणी कुमारी ने इस खबर की सूचना अपने परिवार और एग्जामिनेशन आफिसर्स को भी दी थी। जब रुकमणी कुमारी एग्जामिनेशन हॉल में पहुंचे तब वह लेबर पेन से गुजर रही थी। जब उनका दर्द असहनीय हो गया तब उन्होंने एग्जामिनेशन ऑफिसर्स को इस बारे में सूचना दी। एग्जामिनेशन ऑफिसर्स ने तुरंत उसको अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisment

अस्पताल में रुकमणी कुमारी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और फिर उसके ठीक बाद और एग्जाम एग्जामिनेशन ऑफिसर से परीक्षा देने के लिए अनुरोध किया और वह इस चीज के लिए तैयार भी हो गए।

आपको बता दें की बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित अंबेडकर आवासीय हाई स्कूल की छात्रा रुकमणी कुमारी की बोर्ड परीक्षा केंद्र एमएमके जी इंटर कॉलेज था। जिस अस्पताल में रुकमणी कुमारी ने अपने बच्चे को जन्म दिया उस अस्पताल के डॉक्टर भोलेनाथ ने कहा कि इमरजेंसी कॉल आने के तुरंत बाद रुक्मणी के लिए लेबर रूम तैयार किया गया। डॉक्टर ने कहा कि रुकमणी कुमारी की नॉर्मल डिलीवरी थी। रुकमणी कुमारी के साहस की प्रशंसा करते हुए बिहार के बांका जिले के शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि ऐसा करके रुकमणी कुमारी ने लोगों के सामने शिक्षा के महत्व का एग्जांपल सेट किया है। 

Bihar News बांका रुकमणी कुमारी
Advertisment