अभिनेता इरफ़ान खान का 54 साल की उम्र में निधन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इरफान खान को मार्च 2018 में एक न्यूरोएंडोक्राइन टयूमर का पता चला था और उनके कैंसर के इलाज के बाद से वो लंदन अपने ट्रीटमेंट के लिए जाते रहते थे।

इरफान को मार्च, 2018 में कैंसर का पता चला था और कुछ दिनों बाद वह अपने इलाज के लिए लंदन चले गए। वह फरवरी 2019 में भारत लौट आए और अपनी इस छोटी सी यात्रा के दौरान अंग्रेजी माध्यम को फिल्माया। कुछ महीने बाद, उन्होंने इलाज जारी रखने के लिए लंदन के लिए उड़ान भरी और पिछले साल सितंबर में अपनी सर्जरी के बाद भारत लौट आए। अपने कैंसर के इलाज के बाद अंग्रेजी मीडियम इरफान की पहली फिल्म है।
Advertisment

बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता इरफ़ान खान का आज सुबह कोकिलाबेन हॉस्पिटल में कैंसर से निधन हो गया है । इरफ़ान खान ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा ।


Advertisment

बॉलीवुड में उनका अब तक का सफर


बॉलीवुड में इरफ़ान खान ने अपने करियर में कई तीस वर्षों तक आम किया जिसमे मकबूल, हसील, पान सिंह तोमर, हैदर, तलवार और अकादमी पुरस्कार से सम्मानित सलाम बॉम्बे जैसी कई प्रशंसित फिल्में दी हैं! उनके हिट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में द नेमसेक, लाइफ ऑफ पाई, इन्फर्नो, स्लमडॉग मिलियनेयर और द वारियर शामिल हैं।
Advertisment

एक्टिंग और अवार्ड्स


इरफ़ान ने अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से की थी। उन्होंने वहाँ से एक्टिंग में ट्रेनिंग ली और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । इरफ़ान को की फिल्म पैन सिंह तोमर के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था । हे उनकी फिल्म  मक़बूल , लाइफ इन अ मेट्रो और लंच बॉक्स के लिए भी काफी सारे अवार्ड्स से नवाज़ा गया था ।
एंटरटेनमेंट