बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में अपनी आखिरी सांसें ली। उन्हें कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वह अपने होम टाउन लखनऊ में शिफ्ट हो गए थे ताकि उनकी अच्छे से देखभाल हो सके और वह स्वस्थ रह पाए। लेकिन कल रात बॉलीवुड ने अपने इस कीमती सितारे को खो दिया।
डायरेक्टर जयदीप सेन ने ऑफिशियली बताया
क्रेजी 4 में एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी मे डायरेक्टर जयदीप सेन के साथ काम किया था। यह जयदीप सेन की पहली फिल्म थी जिसे वह डायरेक्ट करने वाले थे। एक ऑनलाइन मीटिंग में उन्होंने यह कंफर्म किया कि कुछ दिन पहले मिथिलेश को हार्ट अटैक आया था जिसके कारण वह अपने होम टाउन लखनऊ में रहने लगे।
लेकिन 3 अगस्त की शाम वह दुनिया को अलविदा कह गए। जयदीप ने बताया कि मेरा मिथिलेश चतुर्वेदी से बहुत करीबी रिश्ता है। मैंने उनके साथ क्रेजी 4 और कोई मिल गया फिल्म मे काम किया है। बहुत दुख होता है जब आप अपने ऐसे किसी करीबी को होते हैं। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैंने उनके हुनर और प्रतिभा से बहुत कुछ सीखा है। इसलिए ऐसे अच्छे लोग जब दुनिया को अलविदा कहते हैं तो बहुत बुरा लगता है।
1997 में किया था मिथिलेश ने डेब्यू
एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म भाई भाई से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गदर, कृष और गांधी माय फादर जैसी फिल्मों में बहुत सराहनीय काम किया। इन सभी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों से मिथिलेश में अपनी पहचान अपने बलबूते पर बनाई।
उन्होंने 2020 में ओटीटी की हिट वेब सीरीज स्कैम 1992 में प्रतीक गांधी के साथ भी काम किया। वह फिलहाल banchhada नाम की फ़िल्म मे काम कर रहे थे।
फिल्म "फिज़ा" से मिला था "कोई मिल गया" मे रोल
जब राकेश रोशन अपनी फिल्म कोई मिल गया पर काम कर रहे थे तभी उन्होंने फिजा देखी। उस फिल्म में एक सीन था जिसमें करिश्मा कपूर मिथिलेश के ऊपर पानी फेकती नजर आ रही है। यह देख कर राकेश रोशन बहुत खुश हो गए और कैरेक्टर के बारे में जानने के लिए उत्सुक भी हो गए।
बतौर एक्टर राकेश रोशन को मिथिलेश चतुर्वेदी काफी पसंद आए। जब फिल्म कोई मिल गया मे कास्ट करने के लिए उन्होंने रवि झाकड़ को बुलाया तो उन्होंने बताया कि उस एक्टर का नाम मिथिलेश चतुर्वेदी है। यह जानने के बाद राकेश से रहा नहीं गया और उन्होंने मिथिलेश को बुलाकर अपनी फ़िल्म में कास्ट कर लिया।