Gangubai Film: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इस हफ्ते रिलीज़ के लिए एकदम तैयार है और इस को लेकर आलिया जबरजस्त प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोकने के लिए एक याचिका कोर्ट में की गयी थीं। यह याचिका गंगूबाई के बेटे ने दर्ज कराई थीं जिसके ऊपर यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनी है।
गंगूबाई फिल्म को लेकर किसने और क्या याचिका दर्ज कराई थी?
इस फिल्म की रिलीज़ काफी लम्बे समय तक टली और इसका एक लौता कारण सिर्फ कोरोना महामारी ही नहीं बल्कि एक पेटिशन भी है जो की बाबू रावजी शाह ने फाइल की। बाबू रावजी शाह माफिया क्वीन गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा है। यह कई बार इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर नाराज़गी जाता चुके हैं। इससे पहले इन्होंने ट्रेलर को रिलीज़ होने से रोकने के लिए भी कई कोशिशें की थीं लेकिन कुछ खास नहीं हो पाया था और ट्रेलर रिलीज़ हो गया था।
हाल में ही गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया था। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।
गंगूबाई फिल्म किस डेट को रिलीज़ होने वाली है?
गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।
हाल में ही आलिया बर्लिन के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म गंगूबाई के प्रीमियर के लिए भी गयी थीं। गंगूबाई फिल्म में सफ़ेद कपडे पहनती हैं इसलिए आलिया भट्ट भी प्रमोशन एक दौरान हर जगह सफ़ेद साड़ी में ही नज़र आयी।