Advertisment

Brahmastra Teaser Out Before Ranbir Alia Wedding: आलिया और रणबीर की शादी से पहले ब्रह्मास्त्र टीम ने दिया सरप्राइज



Advertisment

आलिया और रणबीर उनकी शादी को लेकर लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं। इनकी शादी की गॉसिप लगातार इंटरनेट पर चालू हैं जैसे कौन कौन गेस्ट आ रहे हैं और कैसी कहाँ सजावट हो रही है। आलिया और रणबीर ने साथ में ब्रह्मास्त्र फिल्म भी की है और ब्रह्मास्त्र टीम ने शादी से पहले इन्हें प्यारा सा सरप्राइज दिया।

ब्रह्मास्त्र टीम ने क्या सरप्राइज दिया? Brahmastra Teaser Out Before Ranbir Alia Wedding

इन्होंने फ़िल्म के केसरिया गाने का शॉट शेयर किया और कपल को शुभकामनाएं दी और लिखा "Team Brahmastra Wishes Our Lead Couple All The Love & Light"। यह शॉट वाराणसी का है और इस में यह दोनों फूलें से खेलते, भागते हुए और दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं बनारस की गलियों में। इस में आलिया ने पीले कलर का ब्लाउज टॉप और स्कर्ट पहना है और रणबीर ने रेड शर्ट अंदर वाइट टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहना है। यह ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा रिलीज़ होने के लिए तैयार है और इसकी रिलीज़ डेट 9th सितम्बर तय की गयी है।

Advertisment

रणबीर आलिया की शादी की क्या अपडेट हैं?

कपल की शादी शुरू होने से पहले सभी लोग घर पर एक पूजा कर रहे हैं और रणबीर के लेट पिता ऋषि कपूर का आशीर्वाद लेंगे। आपको बता दें कि रणबीर की माँ और पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर की इंगेजमेंट भी आज के दिन 13 अप्रैल को 43 साल पहले हुयी थी। इससे समझ आता है शायद कपल सेम डे ही कुछ अच्छा करने की सोच रहे हैं। इसके अलावा इनके वास्तु घर के बाहर जहाँ पूजा होने वाली है बहुत टाइट सेक्योरिटी राखी गयी है। जो भी लोग अंदर जा रहे हैं उनके फ़ोन के दोनों तरफ के कैमरे पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं।

क्या आलिया और रणबीर की शादी पोस्टपोन हो गयी है?

Advertisment

जहाँ मीडिया लगातार शादी की अपडेट जितना हो सके उतना देने की कोशिश कर रही हैं वहीँ दूसरी और आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट का कहना है कि इनकी शादी पोस्टपोन कर दी गयी है और 14 अप्रैल को अब नहीं होने वाली है। इससे सभी को सदमा सा लगा है और आगे अब कैसे कब क्या होने वाला है किसी को भी कुछ आईडिया नहीं है।

रणबीर के फैमिली मेंबर्स को इनकी शादी में आते हुए भी मीडिया ने स्पॉट किया है। कल इनकी बहन रिद्धिमा कपूर अपनी बेटी और हस्बैंड के साथ आयी थी। आज रणबीर की बुआ रिमी जैन इनकी पूजा में शामिल होने के लिए स्पॉट की गयी।



Advertisment












#न्यूज़
Advertisment