भाई बहन अर्जुन और अंशुला कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड में फैला कोरोना

author-image
Swati Bundela
New Update


अर्जुन और अंशुला कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव: जैसे कि आपको याद होगा जब कोरोना की दूसरी लहर भी आयी थी तब शुरुवात बॉलीवुड से हुई थी। मुंबई और दिल्ली दो ऐसी जगह हैं जहाँ फ़िलहाल नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सबसे ज्यादा हैं।

Advertisment

अर्जुन और अंशुला कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव

भाई और बहन दोनों अर्जुन और अंशुला कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनके अलावा अर्जुन की बहन रिया कपूर के हस्बैंड करण बुलानी को भी कोरोना हुआ है। यह सब को अभी क्वारंटाइन में रखा गया है और जो जो भी इनके कांटेक्ट में आये हैं उनको कोरोना का टेस्ट कराने को कहा जा रहा है। इनकी हेल्थ को लेकर अभी एक्टर्स ने अपनी साइड से कोई भी स्टेटमेंट या पोस्ट नहीं किया है।

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के लिए क्या बर्थडे पोस्ट किया था?

कुछ घंटे पहले ही अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला को बर्थडे विश किया था। इन्होंने अंशुला के साथ एक वीडियो पोस्ट की थी और प्यारा सा नोट लिखा था। इस में इन्होंने लिखा था "हमेशा मेहरबान रहो और अपना सबसे बेस्ट वर्शन रहो। हमेशा खुश रहो, हंसती रही और हाँ में और माँ हमेशा तुम्हारे पीछे तुम्हें सपोर्ट करने के लिए खड़े हैं। तुम्हें वो सब मिले जो तुम चाहती हो और डिज़र्व करती हो।"  इन्होंने दोनों की जो वीडियो थी उस में यह एक साथ सेम कपडे पहनकर डांस कर रहे थे।

इससे पहले किन सेलिब्रिटीज को हुआ था कोरोना?

इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कोरोना हुआ जैसे कि करीना कपूर और इनकी फ्रेंड अमृता अरोरा। करीना कपूर और अमृता अरोरा रिया कपूर की पार्टी में भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने के पहले गए थे। यह पार्टी रिया के घर पर ही रखी गयी थी। इस पार्टी में मलाइका अरोरा, करिश्मा कपूर और मसाबा गुप्ता भी थे ऐसा इंडिया टुडे ने कहा है। कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन थमे नहीं हैं इसलिए सतर्कता से रहना जरुरी है। करीना और अमृता ने सभी जरुरी प्रीकॉशन्स लिए थे इसके बावजूद भी इनको कोरोना हुआ।

Advertisment

सेहत न्यूज़