2021 NEET Exam Scam: सीबीआई ने बताया NEET एग्जाम में हुआ बड़ा घोटाला, कैंडिडेट्स से मांगे 50 लाख रुपए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इस केस में अभी और छान बीन की जा रही है और जो भी इससे जुड़ा होगा उसको अरेस्ट किया जाएगा। बच्चों से और उनके माता पिता से पैसे जमा कर के और मार्कशीट जमा कर के इस तरीके के फ्रॉड किए जा रहे थे। ऐसे ही स्कैम के कारण होनहार और मेहनती बच्चे रह जाते हैं और पैसे वाले आगे निकल जाते हैं। इस केस में पैसे भी कम नहीं 50 लाख तक कोचिंग द्वारा मांग की गयी है जो कि काफी बड़ा अमाउंट होता है।

Why Suicide Cases Increasing?

Advertisment

एक बच्चा एग्जाम को पास करने के महंगी महंगी कोचिंग करता है और रात दिन पढाई और मेहनत करता है और अगर उसके बादफ ऐसे स्कैम सामने आते हैं तो यह सरासर गलत है। एक हफ्ते पहले हो ऐसा केस आया था जब NEET एग्जाम पास न करने के कारण एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था।

तमिलनाडु नीट स्टूडेंट सुसाइड केस क्या है?

Advertisment

यह मामला तमिलनाडु का था जब परीक्षार्थी को लगा कि वह मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं ला पाएगी और वह फेल हो जाएगी, इस डर से उसने आत्महत्या कर ली। तमिलनाडु में NEET की परीक्षा को लेकर बहुत चर्चा शुरू है। इस परीक्षा के विरोध में कई राजनीतिक पार्टियां बिल पास करने के लिए तैयार थी।

परीक्षार्थी का नाम कनिमोझी था। कनिमोझी ने रविवार को नीट की परीक्षा दी थी लेकिन उसे डर था कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगी। इसी चिंता में होने के कारण वह उदास थी और ऐसे ही हालत में वह रात को अपने कमरे में चली गई। जब उसके घर वालों ने देखा कि वो सुबह कमरे से बाहर नहीं आई तो वह कमरे में गए। कमरे में जाते ही उन्होंने कनिमोझी को फांसी पर लटका हुआ देखा।
न्यूज़