/hindi/media/post_banners/NqGICMm5XEriSfmcxIg6.jpg)
2021 NEET Exam Scam - सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन यानि कि सीबीआई ने हाल में बताया है कि NEET के एग्जाम में बड़ा घोटाला किया गया है। इनका कहना है कि बच्चों 50 लाख रुपए लेकर इनको कन्फर्म मेडिकल एंट्रेंस क्लियर करने का दावा दिया गया है। सीबीआई की इन्वेस्टीगेशन में कई बड़ी बातें सामने आयी हैं जैसे कि महाराष्ट्र की एक एक कोचिंग का नाम भी सामने आया है। इस कोचिंग का नाम RK एजुकेशन करियर सेंटर है और इसके डायरेक्टर का नाम इस स्कैम में आया है।
इस केस में अभी और छान बीन की जा रही है और जो भी इससे जुड़ा होगा उसको अरेस्ट किया जाएगा। बच्चों से और उनके माता पिता से पैसे जमा कर के और मार्कशीट जमा कर के इस तरीके के फ्रॉड किए जा रहे थे। ऐसे ही स्कैम के कारण होनहार और मेहनती बच्चे रह जाते हैं और पैसे वाले आगे निकल जाते हैं। इस केस में पैसे भी कम नहीं 50 लाख तक कोचिंग द्वारा मांग की गयी है जो कि काफी बड़ा अमाउंट होता है।
एक बच्चा एग्जाम को पास करने के महंगी महंगी कोचिंग करता है और रात दिन पढाई और मेहनत करता है और अगर उसके बादफ ऐसे स्कैम सामने आते हैं तो यह सरासर गलत है। एक हफ्ते पहले हो ऐसा केस आया था जब NEET एग्जाम पास न करने के कारण एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था।
यह मामला तमिलनाडु का था जब परीक्षार्थी को लगा कि वह मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं ला पाएगी और वह फेल हो जाएगी, इस डर से उसने आत्महत्या कर ली। तमिलनाडु में NEET की परीक्षा को लेकर बहुत चर्चा शुरू है। इस परीक्षा के विरोध में कई राजनीतिक पार्टियां बिल पास करने के लिए तैयार थी।
परीक्षार्थी का नाम कनिमोझी था। कनिमोझी ने रविवार को नीट की परीक्षा दी थी लेकिन उसे डर था कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगी। इसी चिंता में होने के कारण वह उदास थी और ऐसे ही हालत में वह रात को अपने कमरे में चली गई। जब उसके घर वालों ने देखा कि वो सुबह कमरे से बाहर नहीं आई तो वह कमरे में गए। कमरे में जाते ही उन्होंने कनिमोझी को फांसी पर लटका हुआ देखा।
इस केस में अभी और छान बीन की जा रही है और जो भी इससे जुड़ा होगा उसको अरेस्ट किया जाएगा। बच्चों से और उनके माता पिता से पैसे जमा कर के और मार्कशीट जमा कर के इस तरीके के फ्रॉड किए जा रहे थे। ऐसे ही स्कैम के कारण होनहार और मेहनती बच्चे रह जाते हैं और पैसे वाले आगे निकल जाते हैं। इस केस में पैसे भी कम नहीं 50 लाख तक कोचिंग द्वारा मांग की गयी है जो कि काफी बड़ा अमाउंट होता है।
Why Suicide Cases Increasing?
एक बच्चा एग्जाम को पास करने के महंगी महंगी कोचिंग करता है और रात दिन पढाई और मेहनत करता है और अगर उसके बादफ ऐसे स्कैम सामने आते हैं तो यह सरासर गलत है। एक हफ्ते पहले हो ऐसा केस आया था जब NEET एग्जाम पास न करने के कारण एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था।
तमिलनाडु नीट स्टूडेंट सुसाइड केस क्या है?
यह मामला तमिलनाडु का था जब परीक्षार्थी को लगा कि वह मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं ला पाएगी और वह फेल हो जाएगी, इस डर से उसने आत्महत्या कर ली। तमिलनाडु में NEET की परीक्षा को लेकर बहुत चर्चा शुरू है। इस परीक्षा के विरोध में कई राजनीतिक पार्टियां बिल पास करने के लिए तैयार थी।
परीक्षार्थी का नाम कनिमोझी था। कनिमोझी ने रविवार को नीट की परीक्षा दी थी लेकिन उसे डर था कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगी। इसी चिंता में होने के कारण वह उदास थी और ऐसे ही हालत में वह रात को अपने कमरे में चली गई। जब उसके घर वालों ने देखा कि वो सुबह कमरे से बाहर नहीं आई तो वह कमरे में गए। कमरे में जाते ही उन्होंने कनिमोझी को फांसी पर लटका हुआ देखा।