CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड्स परीक्षा पर अप्डेट : जानिए ये खास बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
online ही काम करने की बात की है। इसलिए पिछले एक साल से मुख्य तर विद्यालयों और कॉलेजों में online पढाई ही हो रही है। जानिए बोर्ड्स परीक्षा पर नई अप्डेट के बारे में

10 वीं और 12 वीं की परीक्षा


हाल ही में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड्स की परीक्षा पर बात करते हुए कहा था कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा के बच्चे बहुत मेहनत और लगन से पढ़ते हैं पर ऐसे हालातों में ऑफलाइन परीक्षा लेना बच्चों की जान को खतरे में डालने जैसा होगा इसलिए 10 वीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं।

साथ ही 12 वीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा अभी 1 जून तक टाल दी गयी है। अगर एक जून तक हालात नहीं सुधरे तो उनकी परीक्षा पर बात करेंगे।

जानिए फाइनल परीक्षा और एवल्यूएशन पॉलिसी पर अप्डेट


10वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद आज एवल्यूएशन पॉलिसी आई है जिसके मुताबिक 10वीं के सभी बच्चों को उनके इंटरनल टेस्ट, एग्जाम और असेसमेंट के बेस पर आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही जो बच्चे फेल होंगे उन्हें भी 11वीं में जाने का मौका मिलेगा।

साथ ही जिन बच्चों ने 10 वीं में बेसिक मैथ्स लिया था तो उन्हें भी 11 वीं में मैथ्स चुनने का पूरा मौका दिया जायेगा बिना किसी रिटन पेपर के। ये छूट सिर्फ इस साल के सत्र के बच्चों को ही दिया जायेगा।

कक्षा 12वीं पर शिक्षा मंत्री


शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम की डेट फाइनल करने से 15 दिन पहले ही सबको सूचित कर देगी। फिलहाल के लिए 12व कक्षा के एग्जाम 1 जून तक स्थगित किए गए हैं।

देश में कोरोना के कारण हालात काफी गंभीर हैं और इसलिए कोर्ट ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने से मना किया व साथ ही कहा कि फीस ना दे पाने के कारण किसी की पढाई पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
CBSE Board Exams Exam update