कोरोनावायरस के समय मदद के लिए हाथ बढ़ाते सेलेब्स

author-image
Swati Bundela
New Update

यह हैं कुछ जाने-माने चेहरे जिन्होनें कोरोनावायरस रिलीफ के लिए मदद की है:
Advertisment

1. पी.वी. सिंधु


भारत की बैडमिंटन स्टार, पी.वी. सिंधु ने आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, दोनों राज्यों की सरकारों के सीएम रिलीफ फण्ड के लिए 5-5 लाख रुपये डोनेट किये हैं। यही नहीं, उन्होंने सभी को अवेयर करते हुए घर पर रहने को कहा है। उन्होंने रिओ ओलंपिक्स में सिल्वर मैडल जीता है और वह अगले साल टोक्यो ओलंपिक्स के लिए तैयारी कर रही है।
Advertisment

2. तापसी पन्नू


आई स्टैंड फॉर ह्यूमैनिटी इनिशिएटिव के साथ जुड़ कर मदद करने का प्राण लिया है। यह इनिशिएटिव 10 दिहाड़ी लेने वाले लोगों के परिवार को 10 दिन राशन में मदद करेगा। किआरा अडवाणी व रकुल प्रीत सिंह ने भी इस इनिशिएटिव को जॉइन किया है। और तो और, भूमि पेडनेकर का भी यह कहना है  वक़्त हमें उनकी मदद करनी चाहिए जो वल्नरेबल हैं व ज़रूरत में हैं।
Advertisment

3. हिमा दास


एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दास ने कोविड-19 के बारे में काफी अवेयरनेस दी है। यही नहीं, उन्होंने असम कोविड-19 रिलीफ फण्ड के लिए अपनी एक महीने की सैलरी भी दी है।
Advertisment

4. क्रिस्टन बेल्ल


अपने पति डक्स शेपर्ड के साथ मिलकर, उन्होंने एलए के किरायदारों का रेंट माफ़ करने का फैसला किया है। वह किरायदारों को एक 'अच्छी जगह' पहुँचाना चाहते हैं।
Advertisment

5. सान्या मिर्ज़ा


टेनिस स्टार सनिआ मिर्ज़ा ने भी साफा आर्गेनाइजेशन की मदद से पैसे जोड़ने में मदद की है। यह पैसे उन दिहाड़ी वर्कर्स को खाना व बाकी ज़रूरी समान देने के लिए इस्तेमाल होगा, जो सबसे ज़्यादा अफेक्टेड होंगे।
Advertisment

6. टेलर स्विफ़्ट


टेलर अपने खाली समय में आजकल अपने फंस डीएम का रिप्लाई कर रही हैं। यही नहीं, जिन लोगों को वायरस के चलते अपनी इनकम गंवानी पड़ी, वह उन्हें पैसे भी भेज रही हैं।
सेहत